एक्सिस बैंक के कर्मचारी की गिरफ्तारी के विरोध में नवादा में पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियों ने किया सांकेतिक हड़ताल

गोविंदपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियों ने बुधवार को हिसुआ एक्सिस बैंक के कर्मी की गिरफ्तारी के विरोध में हड़ताल कर दिया। बैंक में ताला लगा कर प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया। गोविंदपुर प्रखंड के सभी ग्राहक सेवा केंद्र भी इस प्रकरण को लेकर बंद कर दिया।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 03:53 PM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 03:53 PM (IST)
एक्सिस बैंक के कर्मचारी की गिरफ्तारी के विरोध में नवादा में पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियों ने किया सांकेतिक हड़ताल
पीएनबी की शाखा के गेट पर कर्मियों ने जड़ दिया ताला। जागरण।

नवादा, जेएनएन। गोविंदपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियों ने बुधवार को हिसुआ एक्सिस बैंक के कर्मी की गिरफ्तारी के विरोध में हड़ताल कर दिया। बैंक में ताला लगा कर प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया। गोविंदपुर प्रखंड के सभी ग्राहक सेवा केंद्र भी इस प्रकरण को लेकर बंद कर दिया। बताया जाता है कि पिछले दिनों हिसुआ के एक्सिस बैंक के सहायक प्रबंधक नवलेश कुमार को कुछ मामला को लेकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। यह मामला की तूल पकड़ने पर बैंक का हड़ताल कर दिया गया। इस हड़ताल से ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

chat bot
आपका साथी