कैब और एनआरसी के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

गया। संसद से नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने के बाद अल्पसंख्यक समाज के लोग विरोध पर उतर आए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 08:54 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 08:54 PM (IST)
कैब और एनआरसी के विरोध में सड़क पर उतरे लोग
कैब और एनआरसी के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

गया। संसद से नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने के बाद अल्पसंख्यक समाज के लोग विरोध पर उतर आए हैं। सीएबी (नागरिकता संशोधन बिल) और एनआरसी (राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर) के विरोध में शुक्रवार को गया मुस्लिम फ्रंट के बैनर तले गांधी मैदान से आक्रोश मार्च निकाला गया। मार्च को जमीअत-ए -उलेमा-ए-हिंद, तंजीम-उल-उलेमा, आइम्मा- ए-मसजिद ने समर्थन किया। हाथों में तख्ती लेकर बच्चे, युवा और बुजुर्ग सड़कों पर चल रहे थे। मार्च में शामिल लोगों ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे और नागरिकता संशोधन बिल को वापस लेने की मांग की।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला आक्रोश मार्च गांधी मैदान से राय काशीनाथ मोड़, स्वराजपुरी रोड, गया रेलवे स्टेशन रोड होते हुए गोल पत्थर से जीबी रोड होते हुए समाहरणालय तक पहुंचा। जहां नागरिकता संशोधन बिल के विरोध प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व सीएम का पुतला फूंका गया। इस दौरान सुरक्षा और हंगामे को लेकर सिटी एससी राकेश कुमार, डीएसपी राज कुमार साह दिनभर सड़कों पर मौजूद रहे, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

चारों तरफ से आक्रोश मार्च में शामिल हुए लोग

शुक्रवार को जुमे की नमाज होने के कारण मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद आक्रोश मार्च में शामिल हुए। छोटी-छोटी टुकड़ी में मुस्लिम इलाकों से बिल के विरोध में जुलूस निकाला गया। यह प्रमुख मार्गो से होते हुए गांधी मैदान तक पहुंचा। जहां से सामूहिक रूप से आक्रोश मार्च निकला। मूसलधार बारिश के बाद भी बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुए। इसके बाद खानकाह चिश्तिया मुनअमिया के सैयद सबाहउद्दीन मुनअमी, मउसूद मंजर, पीरमंसूर के मौलाना इकबाल हसनी, मौलाना मो. जाकिर हुसैन, प्रो. बदीउज्जमा ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी अभिषेक सिंह को सौंपा। फ्रंट ने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि नागरिकता संशोधन बिल को कानून का दर्जा न प्रदान किया जाए, इसे हर हाल में वापस लिया जाए।

कई राजनीतिक दलों के लोगों ने जुलूस का किया समर्थन

गया मुस्लिम फ्रंट के बैनर तले नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में निकले मार्च को कई राजनीतिक दलों व संगठनों ने समर्थन दिया। मार्च में नैयर अहमद, मो. हलीम खान, मो. मंजर, इकबाल हुसैन, तौसीफ-उर-रहमान खान, डॉ. टीएच खान, जदयू नेता शारिम अली, मौलाना तबारक हुसैन, सैयद अता फैसल, मौलाना अजमतुल्लाह नदवी, मो. शाहिद खान, डॉ. काशिफ रजा खान, फैयाज खान, मो. अजहरुद्दीन, शमशीर खान, बेलागंज के राजद विधायक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष टूटू खां, जाप के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जिला पार्षद उमर खां उर्फ टीका खां, इकबाल हुसैन, मौलाना तबारक हुसैन, मौलाना अकरमा आदि शामिल थे।

-------

chat bot
आपका साथी