सामूहिक दुष्कर्म की वारदात में शामिल था कमलदह का गिरोह

जागरण संवाददाता, गया : कोंच थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव के समीप 13 जून को मां-बेटी के साथ सामूहिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 11:28 PM (IST)
सामूहिक दुष्कर्म की वारदात में शामिल था कमलदह का गिरोह
सामूहिक दुष्कर्म की वारदात में शामिल था कमलदह का गिरोह

जागरण संवाददाता, गया : कोंच थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव के समीप 13 जून को मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात में 16 अपराधी शामिल थे। ये सभी कमलदह गांव के हैं। अपराधियों का यह गिरोह लूटपाट करता रहता है। उस रात भी लूटपाट के क्रम में सामूहिक दुष्कर्म जैसे जघन्य कांड को अंजाम दिया था।

एसएसपी राजीव मिश्रा ने बुधवार को इसका खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस ने गिरोह को चिह्नित कर लिया है और अब तक छह अपराधी पकड़े गए हैं। तीन की गिरफ्तारी पहले हो चुकी थी, तीन और की आधिकारिक पुष्टि बुधवार को की गई।

उन्होंने बताया कि परैया थाना क्षेत्र के कमलदह गांव के अपराधियों के गिरोह में चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनलोगों ने जिस हथियार का भय दिखाकर कांड किया, उसे भी जब्त कर लिया गया है। तीन मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं। अपराधी इसी से वहां गए थे।

एसएसपी ने कहा कि सोनडीहा के शिवम और गौरव को पहले ही गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता द्वारा बताए गए हुलिया व अन्य साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी की गई है। कमलदह के दिलीप पासवान की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है, वह सोलह सदस्यीय गिरोह में शामिल था। तीन अन्य सदस्यों नीतीश कुमार उर्फ बगड़ा, बब्लू पासवान व निर्भया पासवान को कमलदह गांव से गिरफ्तार किया गया है। इनके घरों से हथियार व तीन मोटरसाइकिलें मिली हैं।

सारे अपराधी वहां लूटपाट के इरादे से एकत्रित थे, जिनमें 11 ने दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया। इनमें पांच अपराधी मार्ग पर निगरानी रखे हुए थे।

---------------------

मस्ता बिगहा में बनाई थी डकैती की योजना

अपराधी परैया के मस्ता बिगहा बाजार में जुटे थे। वहीं पर गुरारू में डकैती की योजना बनाई थी। इसी को अंजाम देने के लिए वे लोग निकले थे। इसी क्रम में सोनडीहा के पास राहगीरों से लूटपाट की। इसी बीच मोटरसाइकिल से जा रहे एक परिवार को रोककर लूटपाट की। इसमें वे पीड़िता हैं, जिनके साथ उन्होंने हैवानियत भरी वारदात की।

------------------------

कपड़े भेजे गए जांच के लिए

गिरफ्तार किए गए अपराधियों के कपड़े भी जब्त किए गए हैं। घटना के समय उन्होंने यही कपड़े पहन रखे थे। इसे एफएसल जांच के लिए भेजा गया है। एसएसपी ने दावा किया कि सारे अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है और वे 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार किए जाएंगे।

--------------------

कमलदह का रहा है आपराधिक इतिहास

कमलदह गांव की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर यहां छापेमारी कर ढाई दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इस क्रम में मिली जानकारी के आधार पर गिरोह को चिह्नित किया गया। ये लोग डकैती और लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम देते रहे हैं।

----------------------

सोनडीहा से पकड़े गए युवक भी थे शामिल

एसएसपी ने कहा कि जो अनुसंधान के क्रम में प्राथमिक साक्ष्य के आधार पर सोनडीहा के भी दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन साक्ष्यों पर भी अनुसंधान चल रहा है। घटना के समय उन्होंने जो कपड़े पहन रखे थे, उसे भी जांच के लिए भेजा गया है। 16 लोगों में 11 का नाम सत्यापित हो चुका है। अभी भी पांच लोगों का नाम सत्यापित नहीं हुआ है। वे कहां के थे, यह भी जल्दी ही स्पष्ट हो जाएगा। ज्यादातर कमलदह के ही हैं, ये लोग जहां वारदात करने जाते हैं वहां स्थानीय लाइनर से भी संपर्क होता है। इन सारी कड़ियों को जोड़ते हुए अनुसंधान किया जा रहा है।

---------------------

मेडिकल रिपोर्ट गोपनीय

उन्होंने बताया कि पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। यह अति गोपनीय है। ट्रायल के समय ही इसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। इस संबंध में कुछ नहीं बताया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी