ट्रक हाईजैक मामले का पुलिस ने 48 घंटे में किया राजफाश

ट्रक हाईजैक मामले में प्राथमिकी के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने पर्दाफाश कर ली है। शुक्रवार को शेरघाटी थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि जीटी रोड स्थित बाबा लाइन होटल से बीते 18 मई की शाम को अफरोज आलम के शिकायत पर छापेमारी कर हाईजैक ट्रक एवं चालक को बरामद किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 11:24 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 11:24 PM (IST)
ट्रक हाईजैक मामले का पुलिस ने 48 घंटे में किया राजफाश
ट्रक हाईजैक मामले का पुलिस ने 48 घंटे में किया राजफाश

संवाद सहयोगी, शेरघाटी: ट्रक हाईजैक मामले में प्राथमिकी के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने पर्दाफाश कर ली है। शुक्रवार को शेरघाटी थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि जीटी रोड स्थित बाबा लाइन होटल से बीते 18 मई की शाम को अफरोज आलम के शिकायत पर छापेमारी कर हाईजैक ट्रक एवं चालक को बरामद किया गया। तत्पश्चात कांड का परत दर परत राज खुलने लगा। होटल से कांड में संलिप्त एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कोलकाता के रहने वाले वादी अफरोज के द्वारा दिए गए आवेदन में ड्राइवर एवं माल लदा ट्रक को अगवा करने की बात कहीं गई थी। साथ ही बदमाशों ने मोबाइल से फोन कर लेवी के रूप में बंधक बनाए गए ड्राइवर व अगवा ट्रक को को मुक्त करने के एवज में 10 लाख रुपए फिरौती की मांग किया था। बदमाश पैसा लेकर शेरघाटी पहुंचने की सूचना दी थी। वादी के निशानदेही पर लाइन होटल में छापेमारी की गई। जहां से चालक मोहम्मद नाजीम एवं हाजी अकबर को मुक्त कराया गया। इसी स्थान से अगवा किया गया ट्रक खाली अवस्था में बरामद हुई। बदमाशों द्वारा छोड़ी गई दो मोटरसाइकिल जप्त किया गया। उन्होंने कहा कि होटल संचालक चंदन कुमार ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपराध में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कराया। इसमें मोहम्मद इमरान ग्राम भंडार थाना इमामगंज, मुन्ना उर्फ विट्ठल बढ़ई टोला शेरघाटी, मनीष कुमार इंदिरा नगर रोड शेरघाटी एवं मोहम्मद इमरान ग्राम और नौरहनी थाना हंस वार उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के निशानदेही पर इमामगंज के भंडार से अपराध में उपयोग किया जाने वाला स्विफ्ट डिजायर कार, चार मोबाइल फोन एवं डोभी के पास से ट्रक का बेचा गया माल बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। छापेमारी में गुरुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह शेरघाटी के एसआई पवन कुमार के अलावा आधा दर्जन अधिकारी अलग-अलग स्थानों पर बदमाश के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी काम कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया है कि गिरोह का सरगना फिलहाल पुलिस पकड़ से बाहर है लेकिन निकट भविष्य में वह भी पुलिस के गिरफ्त में होगा।

chat bot
आपका साथी