बसों पर लगे सूचक से दिग्भ्रमित हो रहे तीर्थयात्री

फोटो- 54 जागरण संवाददाता बोधगया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 07:15 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 07:15 PM (IST)
बसों पर लगे सूचक से दिग्भ्रमित हो रहे तीर्थयात्री
बसों पर लगे सूचक से दिग्भ्रमित हो रहे तीर्थयात्री

गया । पितृपक्ष महासंगम को लेकर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए बसों का परिचालन कराया जा रहा है। इसके लिए निगम द्वारा रूट तय किया गया है। कई बसों को पिंडदान को ध्यान में रखते हुए आकर्षक ढंग से सजाया गया है। कई ऐसे भी बसें मेला क्षेत्र में चल रही हैं, जिसके आगे लगे डिस्प्ले बोर्ड पर अन्य रूट अंकित हैं। ऐसे में तीर्थ यात्री दिभ्रमित होते हैं।

विष्णुपद से बोधगया तक चलने वाली बसों की रूट संख्या 111 है। इस रूट पर 333, 222 और कुछ स्टीकर लगे वाहनों का परिचालन किया जा रहा है। इस संबंध में बोधगया काउंटर पर तैनात विभागीय कर्मी बताते हैं कि बसों की कमी होने पर विकल्प के रूप में स्टीकर लगाकर बसों का परिचालन कराया जाता है। इसके लिए प्रचार कर बैठने वाले तीर्थ यात्रियों को बताया जाता है कि यह बस कहां तक जाएगी। जिस काउंटर पर प्रचार की व्यवस्था नहीं है। वहां बैठने वाले सवारी को निगम के कर्मियों द्वारा जानकारी दी जाती है।

chat bot
आपका साथी