पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस ट्रेन 17 जनवरी तक गया-कोडरमा-हजारीबाग टाउन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

गया पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के नवीनगर जंक्शन पर नन-इंटरलॉकिग कार्य को लेकर श्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jan 2022 11:03 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jan 2022 11:03 PM (IST)
पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस ट्रेन 17 जनवरी तक गया-कोडरमा-हजारीबाग टाउन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस ट्रेन 17 जनवरी तक गया-कोडरमा-हजारीबाग टाउन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

गया : पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के नवीनगर जंक्शन पर नन-इंटरलॉकिग कार्य को लेकर शुक्रवार से पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस ट्रेन 17 जनवरी तक गया-कोडरमा-हजारीबाग टाउन से होते हुए बरकाकाना तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी। रेल सूत्रों के अनुसार,बरवाडी-डेहरी रेलखंड के बीच 18 जनवरी तक करीब आधा दर्जन एक्सप्रेस व पैोंजर ट्रेन रद रहेगी। साथ ही नवीनगर बीड़ी सेक्शन में नन-इंटरलॉकिग को लेकर कई एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का मार्ग बदल कर चलाई जाएगी। वहीं,18312 बनारस संबलपुर एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित मार्ग सोन नगर गढ़वा रोड बरकाकाना के बदले परिवर्तित मार्ग वाया गया-मानपुर-कोडरमा हजारीबाग टाउन बरकाकाना तक चलाई जाएगी। गया जंक्शन पर शुक्रवार को अचानक ट्रेन का मार्ग परिवर्तन की सूचना पर पलामू एक्सप्रेस के दर्जनों रेल यात्रियों ने आरक्षित टिकट को केंसिल कराने के लिए आरक्षण कांउटर पर खड़े देखें गए। रेल यात्रियों की परेशानियों का सामना करना पड़ा।

रेल प्रशासन की ओर से जारी नोटिस के अनुसार,नवीनगर बीड़ी सेक्शन में नन-इंटरलॉकिग को लेकर 03341/03342 डेहरी-आन-सोन-बरकाकाना (बीडी) पैसेंजर को 14 से 18 जनवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। वहीं 03311/03312 बरवाडीह -डेहरी ऑन सोन (शटल) पैसेंजर को 14 से 18 जनवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस को 15 से 18 जनवरी तक अपने वास्तविक मार्ग सोननगर-गढ़वा रोड-बरकाकाना के बदले परिवर्तित मार्ग वाया गया-मानपुर जंक्शन-कोडरमा-हजारीबाग टाउन बरकाकाना तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन डालटनगंज नहीं आएगी।

वहीं,बनारस संबलपुर एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित मार्ग सोन नगर गढ़वा रोड बरकाकाना के बदले परिवर्तित मार्ग वाया गया मानपुर कोडरमा हजारीबाग टाउन बरकाकाना तक चलाई जाएगी। इसी प्रकार 03364 डेहरी ऑन सोन बरवाडी पैसेंजर का डायरेक्शन में ठहराव नबीनगर स्टेशन की जगह 14 से 18 जनवरी तक अकोला स्टेशन पर किया जाएगा। वहीं, 13350 पटना-सिगरौली एक्सप्रेस 15 से 18 के बीच व 12878 नई दिल्ली-रांची गरीब रथ का ठहराव नवीनगर जंक्शन पर होगी। नन-इंटरलॉकिग कार्य को लेकर डेहरी आन सोन जंक्शन के रास्ते ट्रेनों से जाने वाले रेल यात्रियों को अचानक मार्ग बदलने की सूचना से हलकान हैं। रेल यात्रियों की परेशानियों का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी