स्नातक तृतीय खंड परीक्षा की तिथि घोषित

जागरण संवाददाता, बोधगया : मगध विश्वविद्यालय स्नातक तृतीय खंड कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय प्रतिष्ठ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 03:23 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 03:23 AM (IST)
स्नातक तृतीय खंड परीक्षा की तिथि घोषित
स्नातक तृतीय खंड परीक्षा की तिथि घोषित

जागरण संवाददाता, बोधगया : मगध विश्वविद्यालय स्नातक तृतीय खंड कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय प्रतिष्ठा व सामान्य परीक्षा 2018 की तिथि बुधवार को घोषित की गई। विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ. आंनद कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक प्रतिष्ठा के 34 विषयों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। प्रतिष्ठा व सामान्य विषयों की परीक्षा एक अक्टूबर से प्रारंभ होगी। प्रतिष्ठा की परीक्षा 13 व सामान्य की परीक्षा 12 अक्टूबर को संपन्न होगी। परीक्षा दो पालियों में संचालित होगी। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रतिष्ठा व सामान्य का प्रायोगिक परीक्षा 22 से 27 अक्टूबर तक आयोजित होगी।

वहीं, स्नातक व व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रथम खंड का परीक्षा प्रपत्र जमा करने की तिथि विस्तारित की गई थी। उसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सिंह ने कहा कि उपरोक्त कोर्स के छात्रों का पंजीयन संख्या उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षा प्रपत्र जमा करने की तिथि स्थगित की गई है। शीघ्र ही अगली तिथि घोषित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी