गया जंक्शन पर ट्रेन से गिरकर वृद्ध यात्री की मौत

जागरण संवाददाता गया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 02:14 AM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 06:34 AM (IST)
गया जंक्शन पर ट्रेन से  गिरकर वृद्ध यात्री की मौत
गया जंक्शन पर ट्रेन से गिरकर वृद्ध यात्री की मौत

गया । जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर सात पर शुक्रवार को ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध रेल यात्री की मौत हो गई। रेल थाने की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। रेल थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है।

हटिया-पटना एक्सप्रेस से शराब बरामद

जागरण संवाददाता, गया : प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर खड़ी हटिया-पटना एक्सप्रेस की साधारण बोगी से लावारिस हालत में रखा बैग मिला। रेल पुलिस ने जांच की तो 100 पीस देसी पाउच व चार बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध केस दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी