टनकुप्पा में 88 मतदान केंद्रों में से नौ अतिसंवेदनशील व तीन संवेदनशील

गया संसदीय क्षेत्र के टनकुप्पा प्रखंड अंतर्गत 88 मतदान केंद्रों में से नौ अतिसंवेदनशील व तीन संवेदनशील बूथ चिह्नित किए गए हैं। शेष बूथ सामान्य की श्रेणी में हैं। यहां पहले चरण में 88 मतदान केंद्रों पर 11 अप्रैल को मतदान होना है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 11:24 AM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 11:24 AM (IST)
टनकुप्पा में 88 मतदान केंद्रों में से नौ अतिसंवेदनशील व तीन संवेदनशील
टनकुप्पा में 88 मतदान केंद्रों में से नौ अतिसंवेदनशील व तीन संवेदनशील

गया। गया संसदीय क्षेत्र के टनकुप्पा प्रखंड अंतर्गत 88 मतदान केंद्रों में से नौ अतिसंवेदनशील व तीन संवेदनशील बूथ चिह्नित किए गए हैं। शेष बूथ सामान्य की श्रेणी में हैं। यहां पहले चरण में 88 मतदान केंद्रों पर 11 अप्रैल को मतदान होना है। बीडीओ आलोक कुमार और थानाध्यक्ष विकास चंद्र शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में बैठक कीबाबत यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बूथों पर बिजली, पानी, रैंप, शौचालय आदि की व्यवस्था ठीक कराने की जिम्मेदारी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापकों को दी गई है। मतदान केंद्रों को आकर्षक तरीके से सजाने की कवायद शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि 250 लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की जाएगी। सभी को नोटिस तामिला करा दिया गया है। इनमें एक सौ लोगों ने बंध पत्र भरा है। शराब के कारोबार करने वालों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी