राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का फाइनल 25 को

गया में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय सीनियर बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में दो सौ से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 08:37 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 08:37 PM (IST)
राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का फाइनल 25 को
राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का फाइनल 25 को

गया। गया में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय सीनियर बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में दो सौ से अधिक महिला व पुरुष प्रतिभागी शामिल होंगे।

फ्रेंड्स ऑफ गया के चेयरमैन अशोक कुमार सिंह उर्फ अशोक दा ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि इस आयोजन के लिए गया का पहली बार चयन किया गया है। इसके लिए फेडरेशन का आभार प्रकट करते हैं। यह फेंड्स ऑफ गया के लिए गर्व की बात है। यह संस्था के संयुक्त सचिव संतोष के अथक प्रयास से संभव हुआ। दर्शकों को प्रतियोगिता का लाइव टेलीकास्ट भी देखने का मौका मिलेगा। आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी संतोष सिंह ने बताया कि गया में पहले भी तीन बार ईस्टर्न इंडिया बॉडी बिल्िडग चैंपियनशिप का आयोजन हो चुका है। इस बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 200 से अधिक महिला-पुरुष बॉडी बिल्डर एवं 15 से ज्यादा राज्यों के खिलाड़ी शामिल होंगे। 24 नवंबर को सेमीफाइनल बोधगया के महामाया पैलेस में होगा। फाइनल गया के गांधी मैदान में 25 नवंबर को होगा। पत्रकार वार्ता में प्रो. सुनील कुमार सिंह, इकबाल हुसैन, उत्तम कुमार सिंह, सुदामा कुमार, शारीम अली, धनंजय कुमार, वसीम नैयर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी