वालीबॉल में मध्य विद्यालय बाराचट्टी बना चैंपियन

प्रखंड हाई स्कूल के मैदान में 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गया के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार को एसएसबी कैंप बाराचट्टी के सहायक कमांडेंट सुहैल आलम के नेतृत्व में मेगा स्पो‌र्ट्स इवेंट 2020 का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 02:50 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:15 AM (IST)
वालीबॉल में मध्य विद्यालय बाराचट्टी बना चैंपियन
वालीबॉल में मध्य विद्यालय बाराचट्टी बना चैंपियन

गया । प्रखंड हाई स्कूल के मैदान में 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गया के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार को एसएसबी कैंप बाराचट्टी के सहायक कमांडेंट सुहैल आलम के नेतृत्व में मेगा स्पो‌र्ट्स इवेंट 2020 का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन एएसपी अभियान ओम प्रकाश सिंह, 205 कोबरा कैंप डिप्टी कमांडेंट सलेरिया व सहायक कमांडेंट सुहैल आलम ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक कमांडेंट सुहैल आलम ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद भी अनिवार्य है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेना चाहिए। मेगा स्पो‌र्ट्स इवेंट प्रतियोगिता में मैराथन दौड़, कबड्डी, वालीबॉल, निबंध लेखन, पेंटिंग एवं कई तरह की प्रतियोगिताएं हुई। इसमें सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के सैकड़ों छात्र शामिल हुए। इसमें बालक वर्ग में मध्य विद्यालय सिंदुवार के आकाश कुमार प्रथम, संतोष कुमार मध्य विद्यालय बलथर द्वितीय, सुभाष कुमार तृतीय और बालिका मैराथन दौड़ में प्रथम विनीता कुमारी मध्य विद्यालय सिंदुवार, सलोनी कुमारी द्वितीय मध्य विद्यालय गजरागढ़ व इस्लाम परवीन तृतीय स्थान पर रही। वालीबॉल में मध्य विद्यालय बाराचट्टी विजेता और मध्य विद्यालय गजरागढ़ उपविजेता रहा। बालिका कबड्डी में कस्तूरबा गाधी विद्यालय बाराचट्टी विजेता व उपविजेता मध्य विद्यालय बलथर बना। निबंध प्रतियोगिता में काजल कुमारी मध्य विद्यालय बाराचट्टी प्रथम, प्रतिमा कुमारी एसवीएन एकाडमी द्वितीय, ललिता कुमारी कस्तूरबा गांधी तृतीय स्थान पर रही। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय बाराचट्टी, कस्तूरबा गांधी बाराचट्टी ने परचम लहराया।

chat bot
आपका साथी