पोषण मेला में स्वस्थ्य रहने का दिया गया संदेश

फोटो 35 संवाद सूत्र डोभी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 06:01 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 06:01 PM (IST)
पोषण मेला में स्वस्थ्य रहने का दिया गया संदेश
पोषण मेला में स्वस्थ्य रहने का दिया गया संदेश

गया । नावाडीह मे मंगलवार को आगनबाडी केंद्र संख्या एक से पाच तक का पोषण मेला आयोजित किया गया। जिसका उद्धाटन मुखिया प्रतिमा देवी ने किया। मेला के दौरान प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को पोषक व संतुलित आहार लेने व स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया गया। मेला में आसपास की महिलाएं व पुरुष शामिल थे। जिन्हें संबोधित करते हुए महिला पर्यवेक्षिका शोभा सिन्हा ने कहा व्यक्ति को स्वस्थ्य रहने के लिए पोषित आहार लेना जरूरी है। सही पोषण मिलेगा तभी लोग स्वस्थ्य रहेंगे। मुखिया ने 'जीने का यही आधार, संतुलित भोजन, स्वस्थ्य विचार' के स्लोगन पर अमल करने की सलाह दी। कहा जीवन में स्वस्थ्य रहने का यही आधार है। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका व सेविकाएं मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी