बिहार: गया में नक्सलियों का उत्पात, तीन वाहनों को किया आग के हवाले, दहशत

गया जिले के बाराचट्टी इलाके में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। देर रात 25 की संख्या में आए नक्सलियों ने तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 09:05 AM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 07:53 PM (IST)
बिहार: गया में नक्सलियों का उत्पात, तीन वाहनों को किया आग के हवाले, दहशत
बिहार: गया में नक्सलियों का उत्पात, तीन वाहनों को किया आग के हवाले, दहशत
गया, जेएनएन। जिले के बाराचट्टी इलाके में हथियारबंद नक्सली दस्ते ने मंगलवार की देर रात सड़क निर्माण में लगे एक पोकलेन, ट्रैक्टर और एक पानी की टंकी को आग के हवाले कर दिया। यह घटना सबलपुर पेट्रोल पंप के समीप बड़की चापी की है। यहां सड़क का निर्माण कराया जा रहा था और नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार, 25 की संख्या रहे नक्सलियों ने पहले कई राउंड गोलियां चलाईं। इसके बाद ड्राइवर व खलासी को गाड़ी से उतार कर वाहन में आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के लगभग आधा घंटे बाद तक नक्सली घटनास्थल पर ही रुके रहे। इस दौरान नक्सलियों ने चारों ओर से मोर्चा संभाल रखा था। 

मामले की सूचना पर बाराचट्टी पुलिस और एसएसबी कैंप के जवान घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी