Weather News: नवादा में हल्‍की बूंदाबांदी ने मौसम को किया सर्द, अभी दो दिन ऐसे ही रहेंगे हालात

नवादा में हल्‍की बूंदाबांदी हो रही है। इससे मौसम सर्द हो गया है। अभी दो दिन तक ऐसे ही हालात रहने के आसार हैं। मौसम में इस बदलाव से किसान परेशान हैं। शादी-विवाह वाले घरों की समस्‍या भी बढ़ गई है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 08:39 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 08:39 AM (IST)
Weather News: नवादा में हल्‍की बूंदाबांदी ने मौसम को किया सर्द, अभी दो दिन ऐसे ही रहेंगे हालात
मौसम सर्द हुए तो बढ़ी गर्म कपड़ों की डिमांड। जागरण आर्काइव

जेएनएन, नवादा। मौसम ने करवट ली है। जिले में हल्‍की बूंदाबांदी हुई है। इसने मौसम को और सर्द कर दिया है। गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक हल्‍की फुहारें पड़ती रही। अब लोगों की सुबह देर से होने लगी है तो शाम जल्‍दी हो जा रही है। गर्म कपड़ों में लोग दुबकने लगे हैं।

अभी दो दिन ऐसे ही रहेंगे हालात

फिलहाल आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। आठ बजे तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। ग्रामीण क्षेत्र में अलाव के पास लोग बैठने लगे हैं। युवाओं को भी गर्म कपड़े में देखा जा सकता है। ऐसे में जरूरी पड़ने पर ही लोग घरों से निकल रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। बादल छंटने के बाद न्यूनतम तापमान में एक-दो डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। उसके बाद ठंड में और इजाफा हो सकता है। 

बूंदाबांदी से बढ़ गई परेशानी, किसानों को सता रही चिंता

बूंदाबांदी के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है। खासकर वैसे परिवार, जिनके यहां शादी-विवाह है उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। बारिश व ठंड से बचाव के लिए विशेष व्यवस्था करनी पड़ रही है। इधर बूंदाबांदी से वैसे किसान जिनके खेतों में अभी भी धान की फसल लगी है, उनके माथे पर चिंता की लकीरें पड़ गई हैं। उन्‍हें फसल खराब होने की चिंता सताने लगी है। किसानों का कहना है कि ऐसे में एक तो खेत में खड़ी फसल खराब हो जाएगी, दूसरी ओर रबी फसल की बुआई प्रभावित होगी।

स्‍वास्‍थ्‍य पर रखना होगा विशेष ध्‍यान

मौसम सर्द होने के साथ ही कई बीमारियां दस्‍तक देने लगी हैं। खासकर बच्‍चों और वृद्धों को सेहत का विशेष ध्‍यान रखना होगा। कोरोना वायरस के कारण पहले से परेशानी झेल रहे लोगों के लिए इस मौसम में सावधानियां बरतनी होगी। बाहर निकलने से पहले गर्म कपड़े पहनना और गर्म पेय पदार्थ लेना फायदेमंद रहेगा।

chat bot
आपका साथी