सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से डेयरी संयंत्र निर्माण का किया शिलान्यास

वजीरगंज। भींडस-चनंडिह रोड में दो लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले डेयरी संयंत्र के निर्माण का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 07:38 AM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 07:38 AM (IST)
सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से डेयरी संयंत्र निर्माण का किया शिलान्यास
सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से डेयरी संयंत्र निर्माण का किया शिलान्यास

वजीरगंज। भींडस-चनंडिह रोड में दो लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले डेयरी संयंत्र के निर्माण का शिलान्यास गुरूवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से किया गया। समारोह का प्रसारण एवं आयोजन स्थल पर मगध दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमटेड, गया के प्रबंधन में क्षेत्र के दर्जनों पशुपालक एवं ग्रामीण किसान उपस्थित थे।

समारोह को संबोधित करते हुए संघ के प्रबंध निदेशक क्षत्रपाल सिंह यादव ने कहा कि दो लाख लीटर दुग्ध का इस संयंत्र में प्रतिदिन विभिन्न मशिनों के जरिये ताजा दूध, गुलाब जामुन, रसगुल्ला, पेड़ा, लस्सी, पनीर, दही एवं अन्य उत्पाद बनाये जायेंगे। दूध की उपलब्धता बनाये रखने के लिये क्षेत्र में पशुपालकों को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया जा रहा है। उक्त परियोजना द्वारा 26 करोड़ 52 लाख से निर्मित संयंत्र लगभग दो साल में बनकर तैयार हो जायगा। इसके संचालन से क्षेत्र के एक बड़े हिस्से की बेरोजगारी तो दूर होगी ही, क्षेत्र में खुशहाली और संपन्नता का महौल कायम होगा। संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने कहा कि डेयरी के निर्माण का सपना पूरा करने में पूर्व मंत्री सह विधायक अवधेश कुमार सिंह एवं पूर्व प्रबंधक स्व. अवधेश कुमार कर्ण का भरपूर सहयोग रहा है।

संयंत्र की स्थापना से वजीरगंज को लाभ तो मिलेगा ही इसके अलावे पूरे मगध दूध की धरती बन जायगी। मौके पर मंडल सदस्य राजीव विद्यार्थी, संध्या रंजन, अंजु देवी, सुशांत शरण, अरूण कुमार सिन्हा, अशोक कुमार पांडेय, राजेश गुप्ता, मनोज कुमार, करजरा मुखिया पप्पु कुमार एवं जिले के सभी प्रखंडों के पदाधिकारी एवं कर्मी ऑनलाईन उपस्थित थे। वीडियो कान्फ्रेंसिग शिलान्यास कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी रहे एवं अध्यक्षता कृषि सह पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री प्रेम कुमार ने की।

chat bot
आपका साथी