पत्नी व दो बेटों की जहर देकर हत्या, हत्यारोपित पति फरार

जागरण संवाददाता, गया : पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के गृह क्षेत्र महकार थानांतर्गत कोडीहारा गांव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 01:20 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 01:20 AM (IST)
पत्नी व दो बेटों की जहर देकर हत्या, हत्यारोपित पति फरार
पत्नी व दो बेटों की जहर देकर हत्या, हत्यारोपित पति फरार

जागरण संवाददाता, गया : पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के गृह क्षेत्र महकार थानांतर्गत कोडीहारा गांव में पति ने पत्नी व बच्चों को जहर देकर मार डाला। हत्या का आरोपित रंजय मांझी फरार हो गया। लड़की के मायके वालों ने उसके खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने गांव के बधार से तीन अधजले शव बरामद किए। शवों की पहचान 35 वर्षीय अंजू देवी, उसके चार वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश व दो वर्षीय पुत्र आशिक कुमार के रूप में की गई। घटना की सूचना पर अंजू के मायके वाले नालंदा जिले के खटोला बिगहा से घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि दामाद ने बेटी और उसके पुत्रों को जहर देकर मार डाला और शव जलाने का प्रयास कर रहा था।

पुलिस ने अधजले शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद मृतका का पति व ससुराल के अन्य लोग घर में ताला लगाकर फरार हैं। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच डीएसपी नीमचक बथानी से कराई गई है। प्रथम दृष्ट्या यह सामने आया है कि मृतका के पति ने जहर देकर इन तीनों की हत्या की और शवों को गांव के बधार में फेंक दिया। ससुराल वालों ने साक्ष्य छुपाने के लिए उसे जलाने का प्रयास भी किया, पर गांव वालों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपित परिवार फरार है। सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी