गया में भीषण सड़क हादसा, अतरी में ट्रैक्टर और बाइक के बीच टक्कर में तीन घायल, कराये गए भर्ती

गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र मानपुर टेउसा मुख्य मार्ग नरसिंघ विघा मोड़ के समीप रविवार को एक ट्रैक्टर व मोटरसाईकिल में टक्कर हो गई। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए। तीनों जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरी में भर्ती कराया गया।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Mon, 29 Mar 2021 01:01 PM (IST) Updated:Mon, 29 Mar 2021 01:01 PM (IST)
गया में भीषण सड़क हादसा, अतरी में ट्रैक्टर और बाइक के बीच टक्कर में तीन घायल, कराये गए भर्ती
हादसे के बाद सड़क पर पड़े घायल बाइक सवार। जागरण।

संवाद सूत्र, अतरी। गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र मानपुर टेउसा मुख्य मार्ग नरसिंघ विघा मोड़ के समीप रविवार को एक ट्रैक्टर व मोटरसाईकिल में  टक्कर हो गई। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए। तीनों जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरी में भर्ती कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित डॉ चंद्रमणि आजाद ने बताया कि अमीरक मांझी की स्थिति गंभीर है। उसे बेहोशी हालत में अस्पताल लाया गया था। उसकी स्थिति नाजुक है उसके साथ और 2 लोग जख्मी थे। तीनों को प्राथमिक उपचार करने के बाद गया रेफर कर दिया गया है। थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल काफी तेज होने के कारण चालक संतुलन खो दिया और  सीधा ट्रैक्टर में जाकर टकरा गया। जिससे तीनों जख्मी हो गये। तीनों अतरी थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव के रहने वाला है।

chat bot
आपका साथी