नापाक हरकत का करारा जवाब दे सरकार

जवानों पर हुए आत्मघाती हमले के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। कैंडल मार्च और प्रदर्शन के बाद बाजारों का स्वत:स्फूर्त बंद रहना आक्रोश का प्रमाण है। आतंकवाद परस्त पाकिस्तान के खिलाफ व्यवसायियों-व्यापारियों के चेहरे तमतमाए हुए हैं। सभी का कहना था कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को पाकिस्तान की शह पर आतंकी हमला हुआ। इस बार ऐसी सबक सिखाई जाए कि पाकिस्तान फिर कभी इस तरह की हिमाकत नहीं करे। आतंकवाद के खिलाफ सरकार कठोर निर्णय ले।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 02:20 AM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 02:20 AM (IST)
नापाक हरकत का करारा जवाब दे सरकार
नापाक हरकत का करारा जवाब दे सरकार

गया : जवानों पर हुए आत्मघाती हमले के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। कैंडल मार्च और प्रदर्शन के बाद बाजारों का स्वत:स्फूर्त बंद रहना आक्रोश का प्रमाण है। आतंकवाद परस्त पाकिस्तान के खिलाफ व्यवसायियों-व्यापारियों के चेहरे तमतमाए हुए हैं। सभी का कहना था कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को पाकिस्तान की शह पर आतंकी हमला हुआ। इस बार ऐसी सबक सिखाई जाए कि पाकिस्तान फिर कभी इस तरह की हिमाकत नहीं करे। आतंकवाद के खिलाफ सरकार कठोर निर्णय ले।

वहीं, बिहार राज्य अराजपत्रित महासंघ ने समाहरणालय के पास आतंकियों का पुतला दहन कर गुस्सा जाहिर किया। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने चौक पर शहीद जवानों की तस्वीर लगाकर पुष्प अर्पित कर कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गया डिस्ट्रिक पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने बैठक कर आतंकी हमले में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

दानवीर भामा शाह प्रगति एजुकेशन ने प्रधानमंत्री से शहीदों की कुर्बानी का बदला लेने की मांग की। राष्ट्रीय जनता दल अपने कार्यालय में बैठक कर हमले की घोर निंदा की। जिला जदयू महादलित प्रकोष्ठ ने मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। डॉ. बीआर आंबेडकर ने छात्र-छात्राओं के साथ शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

विश्व ¨हदू परिषद व बजरंग दल ने मशाल जुलूस निकालकर देश के जवानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। जैश सरगना अजहर मसूद का पुतला फूंका। आइसा ने शहीद जवानों को श्रद्धाजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला। चाणक्यपुरी कॉलोनी में युवकों ने शहीदों के स्मृति में कैंडल मार्च निकाला। पंचानपुर एवं टिकारी में ज्ञानोदय विद्यालय के बच्चों ने दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। वहीं, मानपुर में युवाओं ने राज गौतम के नेतृत्व में अबगिल्ला मस्जिद से टावर चौक तक विशाल कैंडल मार्च निकाला। इसमें 500 युवा शामिल हुए।

ज्ञान गंगा नेशनल स्कूल न्यू एरिया हबीपुर के बच्चों ने आतंकियों का पुतला फूंका। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एपी कॉलोनी न्यू एरिया पिपरपाती केंद्र के संयुक्त रूप से कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी। शहीद जवानों को श्रद्धाजलि देने के लिए शनिवार को गया कॉलेज के प्राचार्य, वरीय प्राध्यापक और ग‌र्ल्स हॉस्टल की छात्राओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला। वहीं, मगध सेना के तत्वावधान में श्रद्धांजलि दी गई।

---------

कर्मयोगियों ने दी श्रद्धांजलि

अखबार विक्रेता संघ के कर्मयोगियों ने स्टेशन रोड सेंटर से कैंडल मार्च निकाल कर आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार से जल्द से जल्द इस बलिदान का बदला लेने की मांग की।

chat bot
आपका साथी