पुलिस अभिरक्षा में परीक्षा देने पहुंचा हत्याकांड का अभियुक्त

बोधगया के प्लस टू सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र पर गुरुवार को एक छात्र पुलिस अभिरछा में परीक्षा दिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 06:59 PM (IST)
पुलिस अभिरक्षा में परीक्षा देने पहुंचा हत्याकांड का अभियुक्त
पुलिस अभिरक्षा में परीक्षा देने पहुंचा हत्याकांड का अभियुक्त

गया। बोधगया के प्लस टू सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र पर गुरुवार को एक छात्र पुलिस अभिरक्षा में परीक्षा केंद्र पर पहुंचा। वह टनकुप्पा प्रखंड के एक स्कूल का छात्र है। वह आठ दिसंबर 2018 को मानपुर के गांधीनगर में हुए चुन्नू पासवान हत्याकांड का अभियुक्त है। 29 जनवरी 2019 से गया के केंद्रीय कारागार में बंद है। पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा के बाद उसने बताया कि घर से किताब मंगवा कर जेल में ही तैयारी की। जेल में ही बंद एक शिक्षक ने उसे पढ़ाया। उसने कहा कि उसे इस कांड में बेवजह फंसाया गया है। उसे जेल से लेकर आए पुलिस पदाधिकारी जवाहर सिंह ने कहा कि परीक्षा दिलाने की सुरक्षा बल की व्यवस्था की गई है।

इस केंद्र पर 1272 परीक्षार्थियों का केंद्र है। केंद्राधीक्षक मो. इस्माइल ने बताया कि प्रथम पाली में 23 और द्वितीय पाली में 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। चार विद्यालयों में हाई स्कूल अमारूत, दमड़ी साहहाई स्कूल डुमरीचट्टी, बिरजू विश्वकर्मा हाईस्कूल रामनगर कष्ठा और सर्वोदय विद्या मंदिर गुरारु शामिल है। उन्होंने कहा कि पहले दिन कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुई। निगरानी के लिए जिला प्रशासन द्वारा तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी