निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने को त्रिस्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना

गया बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को स्वच्छ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए 28 अक्टूबर को आवधिक प्रतिवेदन संकलन एवं स्वास्थ्य परीक्षण करने के उद्देश्य से त्रिस्तरीय नियंत्रण कक्ष का स्थापना की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 08:49 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 08:49 AM (IST)
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने को त्रिस्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने को त्रिस्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना

गया : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए 28 अक्टूबर को आवधिक प्रतिवेदन संकलन एवं स्वास्थ्य परीक्षण करने के उद्देश्य से त्रिस्तरीय नियंत्रण कक्ष का स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष 24 से 29 अक्टूबर तक कार्यरत रहेगा। गया के 10 विधानसभा क्षेत्र में 28 अक्टूबर को मतदान की तिथि निर्धारित है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के पर कम्युनिकेशन टीम का गठन की गई है। दुर्गेश नंदिनी वरीय उप समाहर्ता को प्रभारी पदाधिकारी एवं सावन कुमार नगर आयुक्त गया नगर निगम को वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। 225-गुरुआ विधानसभा 0631 -2220056,स्नेहा सिन्हा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गया ग्रामीण 0631- 2220050, 226-शेरघाटी विस क्षेत्र के लिए पूनम कुमारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गया सदर, 227 इमामगंज विस क्षेत्र के लिए 0631-2220059, शांति कुमारी राय बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मानपुर, 228. बाराचट्टी विस क्षेत्र के लिए 0631-2220061 के लिए सूची स्मिता पदम बाल विकास परियोजना पदाधिकारी वजीरगंज, 229 बोधगया विस क्षेत्र के लिए 0631-2220067, कविता रानी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बेलागंज, 230 गया शहर विस क्षेत्र के लिए 0631-2220073 कविता कुमारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बोधगया, 231 टिकारी विस क्षेत्र के लिए 0631-2220074, कुमारी अर्चना बाल विकास योजना पदाधिकारी डोभी, 232 बेलागंज विस के लिए 0631-2220063 सीता कुजूर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी फतेहपुर, 233 अतरी विस क्षेत्र के लिए 0631-2220071,अंजली कुमारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी खिजरसराय, 234 वजीरगंज विस क्षेत्र के लिए 0631-2220064 प्रीति कुमारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी टिकारी बनाया गया है। ----- तीन पाली में नियंत्रण कक्ष से होगी निगरानी प्रथम पाली सुबह 6:00 बजे से 2:00 बजे तक वरीय उप समाहर्ता आरूप, द्वितीय पाली 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक वरीय उप समाहर्ता गया, अमृता ओशो, तृतीय पाली रात 10:00 बजे से प्रात: 6:00 बजे तक निलेश कुमार जिला प्रोग्राम प्रबंधक जिला स्वास्थ्य समिति गया को बनाया गया है। ---- कलस्टर सेंटर पर पहुंचने की ली जाएगी जानकारी नियंत्रण कक्ष का दायित्व होगा कि 24 अक्टूबर 2020 से सीपीएफ आगमन की स्थिति, पोलिग पार्टी के योगदान की स्थिति, पार्टी का गठन की स्थिति, सामग्री प्राप्त करने की स्थिति, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के योगदान की स्थिति एवं उनके वाहन संपदा की स्थिति, ईवीएम का संग्रहण दंडाधिकारी का प्रस्थान की स्थिति एवं संग्रहण दंडाधिकारी का आगमन की स्थितिए पोलिग पार्टी एवं सशस्त्र बल के ब्रीफिग एवं उनके कलस्टर सेंटर पर पहुंचने की स्थिति प्राप्त करेंगे। -------- सात बजे से मतदान प्रारंभ

28 अक्टूबर 2020 को सुबह 5:00 बजे से सभी मतदान दलों गश्ती दलों के मतदान केंद्र पर आगमन तथा ईवीएम प्राप्त कर लेने की सूचना को संकलित करने की जिम्मेवारी जिला नियंत्रण कक्ष की होगी। 28 अक्टूबर को पूर्वाहन 7:00 बजे सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रारंभ होने की सूचना का संकलन कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं राज्य स्तर को देने की जिम्मेवारी जिला नियंत्रण कक्ष की होगी। यह सूचना अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी के स्तर पर संकलित की जाएगी तथा इसका परीक्षण जिला नियंत्रण कक्ष को किया जाएगा। क्रिटिकल मतदान केंद्रों के संबंध में विशेष निगरानी रखते हुए वोटर टर्नआउट तथा मतदान प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे। मतदान की तिथि को प्रत्येक दो घंटे पर वोटर टर्नआउट रिपोर्ट का प्रेषण करना अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी