नक्सलियों के फरमान को पूर्व विधान पार्षद ने धत्ता बताया

गया । लोकतंत्र के इस महापर्व पर गुरुवार को नक्सलियों के वोट बहिष्कार की घोषणा औरंगाबा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 02:45 AM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 02:45 AM (IST)
नक्सलियों के फरमान को पूर्व विधान पार्षद ने धत्ता बताया
नक्सलियों के फरमान को पूर्व विधान पार्षद ने धत्ता बताया

गया । लोकतंत्र के इस महापर्व पर गुरुवार को नक्सलियों के वोट बहिष्कार की घोषणा औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के इमामगंज, डुमरिया, बांकेबाजार सहित दक्षिणी इलाकों में बेअसर रहा। बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य अनुज कुमार सिंह ने सब परिवार इमामगंज के बोधिबिगहा गए, जहां उन्होंने प्राथमिक विद्यालय बोधि बिगहा पर वोट डाले।

यहां बता दें कि यह अनुज सिंह का पैतृक गांव है। पिछले पखवारे उनके पैतृक आवास को नक्सलियों ने विस्फोट कर ध्वस्त कर दिया था। लेकिन नक्सलियों के इस कार्रवाई को वोट देकर नकार दिया।

chat bot
आपका साथी