सड़क पर बह रहे नाली के गंदे पानी से परेशानी

प्रखंड के डंगरा बाजार क्षेत्र में बनी नाली के क्षतिग्रस्त होने से गंदा पानी मुख्य सड़क पर बहता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 09:14 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 09:14 PM (IST)
सड़क पर बह रहे नाली के गंदे पानी से परेशानी
सड़क पर बह रहे नाली के गंदे पानी से परेशानी

गया। प्रखंड के डंगरा बाजार क्षेत्र में बनी नाली के क्षतिग्रस्त होने से गंदा पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है। इससे राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। जलजमाव से पक्की सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। सबसे अधिक परेशानी पैदल आने-जाने वाले राहगीरों को हो रही है। सड़क पर तेज चलने वाले वाहनों से कीचड़ के छींटे भी लोगों पर पड़ रहे हैं। बाजार के दुकानदारों ने कहा कि अगर नाली की सफाई कर दी जाए तो गंदे पानी का बहाव रुक जाएगा। लोगों ने इसके लिए मुखिया से लेकर प्रखंड कार्यालय तक शिकायत की है। पंचायत समिति सदस्य विश्वास कुमार सिंह ने कहा कि उक्त नाली के बारे में पंचायत समिति का बैठक में कई बार चर्चा की गई। अभी तक ध्यान नहीं दिया गया।

chat bot
आपका साथी