पॉलीथिन मुक्त बिहार बनाने को बच्चों ने निकाली जागरुकता रैली

आवासीय इंडियन अकादमी के शिक्षक व छात्रों ने शुक्रवार सुबह प्रभात फेरी निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 06:37 PM (IST)
पॉलीथिन मुक्त बिहार बनाने को  बच्चों ने निकाली जागरुकता रैली
पॉलीथिन मुक्त बिहार बनाने को बच्चों ने निकाली जागरुकता रैली

गया। आवासीय इंडियन अकादमी के शिक्षक व छात्रों ने शुक्रवार सुबह प्रभात फेरी निकाल कर प्लास्टिक से पर्यावरण और आम जनजीवन पर होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर लोगों को जागरूक किया। पॉलीथिन मुक्त बिहार बनाने की अपील कर रहे थे। प्रखंड कार्यालय, मुख्य बाजार, उतरी बाजार, थाना रोड से होते हुए बच्चों ने नारे लगाकर लोगों को पॉलीथिन के उपयोग से बचने का संदेश दिया। विद्यालय के निदेशक मिथिलेश प्रसाद ने रैली को रवाना करने के पहले सभी को बताया कि पॉलीथिन का उपयोग बंद कर वातावरण को प्रदूषण से बचाने का संकल्प दिलाया। प्राचार्य नितिन कुमार ने कहा कि सभी को चाहिए कि पॉलीथिन के व्यवहार में रोक पर सरकार के आदेश का पालन करें व इसे शत प्रतिशत लागू करने में सहयोग करें। इसके अलावा खुले में शौचमुक्त समाज के संकल्प को भी पूरा करने की बात कही। प्रभातफेरी का संचालन कमलेश मिश्रा ने किया।

chat bot
आपका साथी