सूर्यकुंड के चारों ओर जंजीर लगाने के निर्देश

जागरण संवाददाता, गया : पितृपक्ष मेले की तैयारियों का सोमवार को जिला अधिकारी अभिषेक सिं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 02:56 AM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 02:56 AM (IST)
सूर्यकुंड के चारों ओर जंजीर लगाने के निर्देश
सूर्यकुंड के चारों ओर जंजीर लगाने के निर्देश

जागरण संवाददाता, गया : पितृपक्ष मेले की तैयारियों का सोमवार को जिला अधिकारी अभिषेक सिंह ने जायजा लिया। वह सबसे पहले सूर्यकुंड का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां नगर आयुक्त को कुंड के चारों ओर जंजीर लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही दीवार के पास पेड़ की टहनियों को छांटने को कहा ताकि भीड़ उमड़ने पर कोई हादसा न हो।

डीएम ने विष्णुपद मंदिर मुख्यद्वार के पास अस्थायी रूप से एक शू-स्टैंड बनाने को कहा। वहीं, परिसर में मंच निर्माण कार्य की गति धीमी होने पर डीएम भड़क उठे। उन्होंने कहा कि अभी तक सिर्फ पिलर बने हैं। इस तरह से काम होगा तो मेला तक मंच का निर्माण होना संभव नहीं है। डीएम ने संवेदक को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इस दौरान उनके साथ एसएसपी राजीव मिश्रा, सदर एसडीओ सूरज सिन्हा, नगर आयुक्त ईश्वरचंद्र शर्मा, विष्णुपद मंदिर के प्रबंधकारणी समिति के सचिव गजाधर पाठक सहित कई नगर निगम के पदाधिकारी भी थे।

विदित हो कि 23 सितंबर से पितृपक्ष मेला शुरू हो रहा है। सात सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जायजा लेने पहुंचेंगे।

chat bot
आपका साथी