डीएम व एसएसपी ने बेलागंज विधानसभा के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

बेलागंज जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अविषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने शुक्रवार को बेलागंज विधानसभा के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 06:32 AM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 06:32 AM (IST)
डीएम व एसएसपी ने  बेलागंज विधानसभा के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
डीएम व एसएसपी ने बेलागंज विधानसभा के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

बेलागंज : जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अविषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने शुक्रवार को बेलागंज विधानसभा के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण। इस दौरान भेद टोला से सम्बंधित मतदाताओं से मिलकर निर्भीक मतदान करने को प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक लोगो को मतदान में भाग लेने का आह्वान किया।

शुक्रवार को निर्वाची जिलाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा बेलागंज पहुंचे। जहां मध्य विद्यालय खनेटा,आदर्श मतदान केंद्र सिलौंजा स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बेलागंज बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी कुंदन कुमार को मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिये पेयजल, रैम्प एवं धूप से बचाव हेतु छाया की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसके उपरांत अधिकारियों का दल ने भेद टोला सुंदरपुर पहुंचा, जो सड़क मार्ग से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर था। पैदल पहुंच मतदाताओं से मिले और लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने का आह्वान किया।

वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने मतदाताओं से पूछा कि कोई दबंग प्रवृत्ति के लोग है जो आपलोगों को मतदान करने में परेशानी करते हैं उसका नाम बताये पुलिस कारवायी करेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने मतदाताओं को जिला कंट्रोल रूम का नम्बर दिया और बताया कि कोई भी परेशानी हो तो इस नम्बर पर बताये।बताते चले कि पिछले चुनाव में उक्त मतदान केंद्र पर हिसक झड़प हुई थी। जिसके कारण उक्त मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील रखा गया है। इस दौरान विधि व्यवस्था डीएसपी संजीत कुमार प्रभात, थानाध्यक्ष अविनाश कुमार आदि अधिकारी साथ थे।

chat bot
आपका साथी