Crime in Nawada: हत्‍याकांड का तीसरा आरोपित गिरफ्तार, 23 लोगों को बनाया गया था अभियुक्‍त, फरार की तलाश में पुलिस

मेसकौर प्रखंड अंर्तगत सीतामढी़ थाना क्षेत्र के सराय बेल्दारी व मिल्की बेलदारी में तीन अगस्त को एक व्यक्ति की हत्‍या कर दी गई थी। इस मामले में सीतामढी़ थाना की पुलिस ने सराय बेलदारी निवासी जगदीश चौहान पिता इतवारी चौहान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 05:32 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 05:32 PM (IST)
Crime in Nawada: हत्‍याकांड का तीसरा आरोपित गिरफ्तार, 23 लोगों को बनाया गया था अभियुक्‍त, फरार की तलाश में पुलिस
पुलिस गिरफ्त में हत्‍याकांड का आरोपित। जागरण।

नवादा, जेएनएन। जिला के मेसकौर प्रखंड अंर्तगत सीतामढी़ थाना क्षेत्र के सराय बेल्दारी व मिल्की बेलदारी में तीन अगस्त को हुए झगड़े में एक व्यक्ति की हत्‍या कर दी गई थी। इस मामले में सीतामढी़ थाना की पुलिस ने सराय बेलदारी निवासी जगदीश चौहान, पिता इतवारी चौहान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में  भेज दिया। जगदीश चौहान थाना कांड संख्या 193/20 का अभियुक्त है। गौरतलव है कि कुछ दिनों पहले मिल्की बेलदारी में छोटेलाल चौहान की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कुल 23 व्यक्ति अभियुक्त बनाए गए थे। अब तक तीन अभियुक्‍तों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी