अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में कोरोनावायरस ने तेजी से पसारा पांव, अब तक 616 मिले संक्रमित

कोरोनावायरस की दूसरी लहर बोधगया में भी कहर बरपा रही है। यहां अप्रैल महीने में 616 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि सभी की स्थिति सामान्‍य है। होम आइसोलेशन में रहकर लोग इस महामाररी को मात दे रहे हैं।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 06:53 AM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 06:53 AM (IST)
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में कोरोनावायरस ने तेजी से पसारा पांव, अब तक 616 मिले संक्रमित
बोधगया स्थित विश्‍व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर। जागरण आर्काइव

बोधगया (संवाद सूत्र), संवाद सूत्र।  कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) में लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। प्रशासनिक अपील के बाद भी सचेत नहीं हो रहे हैं। नतीजा है कि जिले में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। इससे विश्‍व प्रसिद्ध बौद्ध धर्म स्‍थल एवं अंतरराष्‍ट्रीय पर्यटन स्‍थल बोधगया (International Tourist Place Bodh gaya) भी नहीं बचा है। बोधगया में भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही  है। अप्रैल माह में सबसे पहले महाबोधि मंदिर (World Heritage Mahabodhi Temple) की सुरक्षा में तैनात जिला बल की महिला सिपाही संक्रमित हुई थी।

सबसे पहले महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाही हुई थीं संक्रमित 

एक से 27 अप्रैल तक बोधगया अस्पताल में 5319 लोगों ने कोरोना जांच कराई। इनमें संक्रमित मरीजों की संख्या 616 हो चुकी है। हालांकि बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटीजन टेस्ट किट से जांच में संक्रमित मिलने वाले मरीजों को मेडिकल किट (दवा) देने के बाद डॉक्टर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दे रहे हैं। क्‍योंकि बोधगया में आइसोलेशन सेंटर की अबतक कोई व्यवस्था नहीं है। बोधगया नगर परिषद व प्रखंड कार्यालय की ओर से शहरी क्षेत्रों में संक्रमित मिलने वाले मरीजों के घरों को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन व कंटेन्मेंट जोन के रूप में चिन्हित किया जाता है। किसी भी घर में संक्रमित की संख्या में तीन तक रहने पर उक्त घर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन और तीन से ज्यादा होने पर कंटेनमेंट जोन बनाते हुए घर की बैरिकेडिंग करायी जाती है। ताकि संक्रमित के सम्पर्क में आने से आसपास के लोग बच सकें।

आठ अप्रैल से बढ़ने लगी संक्रमितों की संख्‍या 

बोधगया सीएचसी से मिली जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल को 23 व 2 अप्रैल को 11 लोगों की जांच में संक्रमितों की संख्या शून्य रही। वहीं तीन अप्रैल को  74 में एक,  चार अप्रैल को को 71 में एक,  5 को 120 में शून्‍य, छह को 116- में शून्‍य, सात को 202 में एक संक्रमित मिले। इसके बाद संक्रमितों की संख्‍या में तेजी से इजाफा होने लगा। 

आठ अप्रैल को 212 में तीन, नौ को 227 में छह, 10 को 261 में 15, 11 को 209 में 13, 12 को 251 में 13, 13 को 264 को 34, 14 को 252 में 34, 15 को 261 मेंं  52, 16 को 223 में 52 संक्रमित पाए गए।

19 अप्रैल को सबसे ज्‍यादा 63 मिले पॉजिटिव 

इसी तरह 17 को 269 में 53, 18 को 251 में 31, 19 को 252 में 63, 20 को 203 में 33, 21 को 237 में 35, 22 को 222 में 43, 23 को 230 में 42, 24 को 253 में 35, 25 को 127 में 21, 26 को 252 में 21 व 27 अप्रैल को 254 की जांच में 14 संक्रमित निकले सीएचसी प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को तत्काल दवा का किट देने के साथ-साथ खाने-पीने से संबंधित अहम सलाह  दी जाती है। हलांकि निर्धारित समय तक खुद को संक्रमित मरीज आइसोलेट करता है और डॉक्टर के सलाह के मुताबिक नियंत्रण में रहता है तो वह जल्द ही कोरोना नेगेटिव हो जाता है।

chat bot
आपका साथी