लोकतांत्रिक मूल्यों को अक्षुण्ण रखने में कोबरा ने अग्रणी भूमिका निभाई : डीआइजी

गया। गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत कोबरा 205 बटालियन का बेस कैंप बरवाडीह में 13 वां स्थापना दिवस काफी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी संजय कुमार कोबरा के कमांडेंट कैलाश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:49 PM (IST)
लोकतांत्रिक मूल्यों को अक्षुण्ण रखने में कोबरा ने अग्रणी भूमिका निभाई : डीआइजी
लोकतांत्रिक मूल्यों को अक्षुण्ण रखने में कोबरा ने अग्रणी भूमिका निभाई : डीआइजी

गया। गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत कोबरा 205 बटालियन का बेस कैंप बरवाडीह में 13 वां स्थापना दिवस काफी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी संजय कुमार कोबरा के कमांडेंट कैलाश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

डीआईजी श्री कुमार ने स्थापना दिवस के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोबरा के पदाधिकारी व जवानों के द्वारा अपने कर्तव्य और निष्ठा के साथ नक्सल प्रभावित इलाके में अमन चैन और नक्सलियों के ऊपर नकेल कसने के अलावे मुख्यधारा में लाकर उन क्षेत्रों में अमन चैन लाने का किया है। डीआईजी संजय कुमार ने जवानों द्वारा किए गए कार्यों का चर्चा करते हुए उनके हौसले को बुलंद किया और इसी लगन और विश्वास के साथ कर्तव्य को पूरा करने का संदेश दिए। वे कहते हैं कि कोबरा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सिरमौर 10 कोबरा बटालियन में से एक है और अपनी स्थापना के बाद से अखंड समर्पण प्रतिबद्धता और त्याग से कई उपलब्धियां हासिल कर चुकी है।

स्वजनों के साथ कोबरा जवान व पदाधिकारियों ने मनाया स्थापना दिवस रविवार की रात कोबरा के कैंप में स्थापना दिवस के मौके पर गीत संगीत कानून अपनी समा को बिखेर रहा था। एक से बढ़कर एक हुए मनमोहक संस्कृति कार्यक्रम और बच्चों तथा कोबरा जवानों के द्वारा किए गए प्रस्तुति से उपस्थित लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में कृति चक्र विजेता अमर शहीद रघुनंदन चौधरी को याद करते हुए उप कमांडेंट अमनदीप के द्वारा गीत प्रस्तुत किए गए। स्थापना दिवस के मौके पर कोबरा के महिला कमांडो निधि विभिन्न प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

बच्चों के लिए हुए कार्यक्रम स्थापना दिवस के मौके पर कोबरा जवानों व पदाधिकारियों के स्वजनों भी मौजूद हुए उनके बच्चों व महिलाओं के द्वारा वॉलीबॉल, रस्साकशी, टेबल टेनिस, बैडमिटन, कुकिग, चित्रकला प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया गया। स्थापना दिवस के मौके पर इनकी रही उपस्थिति द्वितीय कमान अधिकारी मनीष महाले गया तथा औरंगाबाद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र झा, शिव कुमार राव, उप कमांडेंट योगेंद्र डाखोलें, मुकेश सांवरिया, दीपक कुमार, वरिदर कुमार, सहायक कमांडेंट मनीष, शिव प्रताप, राकेश कुमार, रमन कुमार, रवीश कुमार, अनिल कुमार, कृष्ण वीर कुमार, डॉ आशीष कुमार, वन विभाग के सीएफ अमित कुमार, निरीक्षक पुरुषोत्तम कुमार, रामाकांत कुमार उपनिरीक्षक संजय कुमार, सुमित कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी