गया में मोहर्रम पर निकला जुलूस

शहर में मोहर्रम पर निकला जंजीर मातम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Aug 2022 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 10 Aug 2022 11:15 PM (IST)
गया में मोहर्रम पर निकला जुलूस
गया में मोहर्रम पर निकला जुलूस

गया में मोहर्रम पर निकला जुलूस

गया। मोहर्रम को लेकर शिया समुदाय की ओर से जंजीर मातम जुलूस निकाला गया। यह जुलूस शहर के रंगबहादुर रोड़ स्थित शिया मस्जिद से निकाला गया। जहां से इस समाज के लोग शनै:शनै आगे बढ़ते गए। जुलूस रंगबहादुर रोड से निकलकर चंद्रशेखर जनता कालेज, गंगा महल, तुतबाड़ी, ताज कालोनी, पंचायती अखाड़ा होते हुए करबला पहुंचकर समाप्त हो गया। जुलूस में शामिल लोग हाथों में जंजीर लिए हुए थे। उस जंजीर के प्रहार से लोग लहूलूहान हुए। फिर भी आगे की ओर बढ़ते गए। जुलूस को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। साथ ही मातमी जुलूस शामिल लोगों के लिए जगह-जगह पानी, शरबत, गुलाब जल आदि की व्यवस्था की गई थी। मातमी जुलूस को देखने के लिए उक्त मार्ग पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई थी। जुलूस को लेकर बदला यातायात व्यवस्था जंजीर मातम को लेकर गया-पटना सड़क मार्ग से आने वाले वाहनों को पहासवर मोड़ से बागेश्वरी रेलवे गुमटी की ओर भेजा गया। इस कारण से बागेश्वरी गुमटी, रेलवे स्टेशन, बैरागी, पावरगंज आदि मोहल्ला में लगातार जाम की समस्या से लोगों को रूबरू होना पड़ा। इन मार्गो पर प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। शाम में निकला गांजेबाजे के साथ अखाड़ा मोहर्रम को लेकर सुन्नी समाज की ओर से बुधवार की शाम को अलग-अलग मोहल्ला से अखाड़ा निकाला गया। अखाड़ा को लेकर शहर के प्रमुख मार्गो पर सुरक्षा बलों की भारी बंदोबस्ती की गई थी। साथ हीं डीएसपी पीएन साहू, एसडीओ इंद्रवीर कुमार सहित सभा थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी ने अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण करने में तैनात रहे। ताकि शांति व्यवस्था बनाए रखा जा सके। पुलिस ने शरारती तत्वों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन, सीसीटीवी व वीडियो ग्राफर की मदद ली गई। अलग-अलग मोहल्ला से अखाड़ा निकलकर करबला में जाकर समाप्त हो गया।

chat bot
आपका साथी