प्रमंडल में 72 नई बसों के परिचालन को परमिट

जागरण संवाददाता, गया : मगध प्रमंडल आयुक्त टीएन बिंदेश्वरी की अध्यक्षता में शनिवार को मगध क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 02:06 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 02:06 AM (IST)
प्रमंडल में 72 नई बसों के परिचालन को परमिट
प्रमंडल में 72 नई बसों के परिचालन को परमिट

जागरण संवाददाता, गया : मगध प्रमंडल आयुक्त टीएन बिंदेश्वरी की अध्यक्षता में शनिवार को मगध क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक में 72 नई बसों के लिए परमिट और नवीकरण के 37 मामलों में स्वीकृति दी गई। वैकल्पिक मार्ग से वाहन नवीकरण के लिए 19 और आपत्ति रहित 23 मामलों की सुनवाई के बाद उसे परमिट के लिए स्वीकृति दी गई। इससे पहले आयुक्त ने निर्देश दिया कि प्रमंडल के जितने भी बस स्टैंड हैं, उनका आरटीए के तहत अधिसूचित होना आवश्यक है। जिला परिवहन पदाधिकारी अपने डीएम के माध्यम से आरटीए के तहत छूटे हुए बस स्टैंड के अधिसूचित होने का प्रस्ताव भेजेंगे। इसके पहले यह देख लिया जाए कि बस स्टैंड में यात्रियों के बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, शौचालय, रोशनी आदि की सुविधा होनी चाहिए। बैठक में गैर सरकारी सदस्य ज्योति देवी ने कहा कि गुरूआ बस स्टैंड में किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है। आयुक्त ने बीडीओ, थानाध्यक्ष व सीओ गुरूआ को जांच करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी