हाईवोल्‍टेज के कारण फूट गया बल्‍ब और घर में लग गई आग तो सबकुछ हुआ राख, रोहतास के चेनारी की घटना

रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के देवडिही गांव में शनिवार शॉर्ट सर्किट के कारण उड़ी चिंगारी ने घर को राख कर दिया। ग्रामीणों ने मशक्‍कत कर आग बुझाई लेकिन एक भी सामान को बचाया नहीं जा सका।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 09:34 AM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 09:34 AM (IST)
हाईवोल्‍टेज के कारण फूट गया बल्‍ब और घर में लग गई आग तो सबकुछ हुआ राख, रोहतास के चेनारी की घटना
चेनारी के देवडिही गांव में लगी आग। प्रतीकात्‍मक फोटो

चेनारी (रोहतास), संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र अंतर्गत देवडिही गांव में शनिवार सुबह चार बजे के करीब बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगने से शिव कुमार बिंद के घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर जुटे ग्रामीणों ने मशक्‍कत कर आग पर काबू किया।

सुबह चार बजे घर में लग गई आग

शिव कुमार ने बताया कि सुबह चार बजे के करीब अचानक वोल्टेज हाई हो गया, जिससे घर में लगा 100 वाट का बल्ब उड़ गया। इसी दौरान बल्ब से निकली एक चिंगारी से घर में आग लग गई। जब तक नींद खुलती और कुछ समझ पाते आग फैल गई। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप अख्तियार कर लिया। शोर मचाते हुए घर के लोगों ने बाहर भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। लेकिन एक भी सामान को बाहर नहीं निकाल सके। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। गृहस्वामी ने बताया कि अगलगी में घर में रखा नगद रुपये और साल भर के खर्च के लिए रखा अनाज पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। अब तो परिवार के समक्ष खाने-पीने का संकट उत्पन्न हो गया है।

गर्मी बढ़ते ही बढ़ गई अगलगी की घटनाएं

बताते चलें की गर्मी का सीजन शुरू होते ही प्रखंड क्षेत्र में अगलगी की घटनाओं ने जोर पकड़ लिया है। गत एक पखवाड़े के अंदर ही लगभग आधा दर्जन खेत खलिहान व घरों में आग लगने की घटनाएं घट चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने बताया की विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हर वर्ष इस तरह की घटनाएं घटती हैं, लेकिन विभाग इस ओर से लापरवाह बना रहता है। लोगों ने पूरे परिवार को मुआवजा देने तथा ढीले ढाले व जर्जर तारों को बदलने की मांग की है। अगलगी की घटनाओं में कम से कम नुकसान हो इसके लिए एहतियात के पालन की सलाह फायर ब्रिगेड की ओर से दी जाती है।

chat bot
आपका साथी