Gaya Weather News: आसमान में छाए काले बादल, गया में हल्‍की ठंडी हवा से लोगों को मिली राहत

Gaya Weather News Update बारिश की बात करें तो काले बादल किसी भी वक्त हल्की से मध्यम बारिश दे सकते हैं जो कि किसानों के लिए काफी फायदेमंद होगा। बीते 24 घंटे में मौसम ने आमजनों का दिल जीता है। उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 07:58 AM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 07:58 AM (IST)
Gaya Weather News: आसमान में छाए काले बादल, गया में हल्‍की ठंडी हवा से लोगों को मिली राहत
आसमान से छाए काले बादल और चल रही ठंडी हवा। जागरण आर्काइव।

जागरण संवाददाता, गया। Gaya Weather Update गया में आज की सुबह का मौसम (Gaya Weather) काफी खुशनुमा बना हुआ है। आसमान बादलों (Clouds in the Sky) से ढका हुआ है। हल्की-हल्की ठंडी हवा (Cold Wind) पूरे वातावरण को तरोताजा कर दे रही है। फिलहाल धूप निकलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। सुबह सात बजे का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं, आज अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 30 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद जताई गई है।

किसी भी वक्त हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश

बारिश (Rain) की बात करें तो काले बादल किसी भी वक्त हल्की से मध्यम बारिश (Light to Medium Rain) दे सकते हैं। मौसम का मिजाज बदलने से उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। बीती रात मौसम सामान्य था। लोगों को अहले सुबह हल्की ठंड की अनुभूति हुई। इस बीच कई जगहों पर बूंदाबांदी व छिटपुट बारिश हो रही है।

इस मौसम में बीमार पड़ें तो तुरंत लें डाक्‍टरी सलाह

इस बीच मौसम के उतार-चढ़ाव की वजह से अनेक घरों में लोग सर्दी- जुकाम की भी चपेट में भी हैं। खासकर बच्‍चों व बुजुर्गों में बीमारियां हो रहीं हैं। लोगों को इससे बचने की जरूरत है। खासकर इसलिए, कि सामान्‍य सर्दी-खांसी व बुखार को भी कोरोनावायरस का संक्रमण समझ लोग परेशान हो रहे हैं। कोरोना का प्रभाव कम भले ही हुआ है, यह पूरी तरह से समाप्‍त नहीं हुआ है। इसलिए सर्दी-खांसी या बुखार भले ही बदलते मौसम का परिणाम हो, आप डाक्‍टर से संपर्क कर उनकी सलाह पर कोरोना सहित सभी जरूरी जांच करा लें। इससे समय रहते बीमारी का पता चल जाएगा तथा कोरोना की स्थिति में उसके संक्रमण के फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी।

बारिश से किसानों को लाभ, बेसब्री से कर रहे इंतजार 

इस मौसम में बारिश किसानों के लिए काफी फायदेमंद होगा। किसान इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी