बिहार टॉपर को टिकारी के नागरिकों ने दी बधाई

सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में बिहार टॉपर बनी शिवा को लेकर टिकारी एवं मउ के लोग अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 May 2017 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 30 May 2017 03:01 AM (IST)
बिहार टॉपर को टिकारी के नागरिकों ने दी बधाई
बिहार टॉपर को टिकारी के नागरिकों ने दी बधाई

गया। सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में बिहार टॉपर बनी शिवा को लेकर टिकारी एवं मउ के लोग अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उसके इस सफलता पर गाव में जश्न का माहौल है। गाव व क्षेत्र के लिए यह दोहरी खुशी है।

शिवा की इस सफलता पर मउ के स्थानीय निवासी पूर्व जिला पार्षद सत्येन्द्र नारायण, पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद, प्रो. चितरंजन शर्मा, अरविंद पासवान, रामईश्वर शर्मा, कमलेश चंद्र पाठक, दिग्विजय कुमार सिंह, अमित गुंजन, संजय अथर्व, हिमाशु शेखर आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिवा को बधाई दी है। उक्त लोगों ने कहा कि मउ के साथ टिकारीवासियों के लिए यह दोहरी खुशी है। एक माह पूर्व मउ के ही निवासी डॉ. मनोरंजन प्रसाद सिन्हा झारखंड के सिद्धू कान्हू विश्वविद्यालय के कुलपति बने हैं। जो क्षेत्र के लोगों के लिए गर्व की बात है।

chat bot
आपका साथी