Bihar Panchayat Chunav 2021: दूसरे चरण के लिए नवादा के कौआकोल प्रखंड में सूचना का प्रकाशन आज, नामांकन कल से

Bihar Panchayat Chunav 2021 दूसरे चरण में नवादा के कौआकोल प्रखंड में मतदान को लेकर चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है। सोमवार को सूचना का प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसके साथ ही 7 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यहां देखिए चुनावी कार्यक्रम एक नजर में

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 04:29 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 04:29 PM (IST)
Bihar Panchayat Chunav 2021: दूसरे चरण के लिए नवादा के  कौआकोल प्रखंड में सूचना का प्रकाशन आज, नामांकन कल से
दूसरे चरण में 15 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए होगा मतदान, सांकेतिक तस्‍वीर।

कौआकोल (नवादा), संवाद सूत्र। Bihar Panchayat Chunav 2021: नवादा जिले में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है। दूसरे चरण के तहत नवादा के कौआकोल प्रखंड (Kaukol block of Nawada) में मतदान कराया जाना है। इसे लेकर चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है। सोमवार को सूचना का प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसके साथ ही 7 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 13 सितंबर तक चलेगी। 16 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 18 सितंबर तक नाम वापसी और उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित करने की तिथि है।

 29 सितंबर को इन पंचायतों में है मतदान

मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, जिला परिषद, सरपंच और पंच पदों के लिए 29 सितंबर को मतदान कराया जाएगा। छबैल पंचायत की 08, दरावां की 14, देवनगढ़ की 19, कौआकोल की 16, केवाली की 10, खड़सारी की 14, लालपुर की 10, महुडर की 11, मंझि़ला की 14, नावाडीह की 10, पहाड़पुर की 16, पाली की 13, पांडेय गंगोट की 13, सरौनी की 11 और सेखोदेवरा पंचायत की 16 वार्डों में चुनाव कराया जाएगा। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुल 208 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें मूल मतदान केंद्रों की संख्या 195 और सहायक मतदान केंद्रों की संख्या 13 है। कुल 01 लाख 16 हजार 354 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने वाले हैं।

कौआकोल प्रखंड में चुनावी कार्यक्रम एक नजर में

सूचना प्रकाशन की तिथि - 6 सितंबर

नामांकन - 7 से 13 सितंबर तक

संवीक्षा की अंतिम तिथि - 16 सितंबर

नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन - 18 सितंबर

मतदान - 29 सितंबर

मतगणना - 1 से 2 अक्टूबर

पद वार सीटों की की संख्या

पद का नाम - सीट

मुखिया - 15

वार्ड सदस्य - 195

पंचायत समिति - 19

जिला परिषद - 02

सरपंच - 15

पंच - 195

बूथों की संख्या

मूल मतदान केंद्र - 195

सहायक मतदान केंद्र - 13

कुल मतदान केंद्र - 208

chat bot
आपका साथी