Bihar Hooch Tragedy: नवादा पुलिस ने अब मान लिया- जहरीली शराब पीने से बिछ गईं लाशों की ढेर

सच को छुपाने का लगातार आरोप लगने के बाद सोमवार को नवादा पुलिस-प्रशासन अपनी थ्‍योरी से मुकर गई। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्‍त प्रेस वार्ता कर मान लिया कि जहरीली शराब पीने के कारण ही जिले में लाशों की ढेर बिछ गई।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 07:57 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 07:57 PM (IST)
Bihar Hooch Tragedy: नवादा पुलिस ने अब मान लिया- जहरीली शराब पीने से बिछ गईं लाशों की ढेर
संयुक्‍त प्रेस वार्ता में जानकारी देतीं एसपी धूरत सायली सांवलाराम। जागरण।

संवाद सहयोगी, नवादा। सच को छुपाने का लगातार आरोप लगने के बाद सोमवार को नवादा पुलिस-प्रशासन अपनी थ्‍योरी से मुकर गई। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्‍त प्रेस वार्ता कर मान लिया कि जहरीली शराब पीने के कारण ही जिले में लाशों की ढेर बिछ गई। जहरीली शराब के सेवन से 15 लोगों की जान चली गई। तब पुलिस ने इस मामले में दस प्राथमिकी दर्ज हुई।

एसपी धूरत सयाली सावलाराम ने कहा कि शराब के सेवन के कारण मौतें हुई हैं। इस मामले में अबतक कुल दस प्राथमिकी दर्ज की गई। अनुसंधान के क्रम में चार लोगों को गिरफ्तार कर किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जांच में पता चला है कि खरीदी बिगहा गांव में ही शराब का निर्माण और बिक्री हुई थी। शराब बनाने और बेचने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया गया। पकड़े गए धंधेबाजों में नगर थाना क्षेत्र के बुधौल गांव निवासी भोनू चौधरी की पत्नी मन्ती देवी, उसका बेटा अनिल चौधरी, गोंदापुर गांव के रामबालक यादव उर्फ बाला यादव का बेटा पप्पू यादव और खरीदी बिगहा गांव के राजू चौधरी का बेटा सूरज चौधरी उर्फ करकू चौधरी शामिल है। उन चारों को जेल भेज दिया गया है। प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी यश पाल मीणा भी मौजूद रहे।

एसपी ने बताया कि पूरे मामले में मुख्य आरोपित समेत अन्य की पहचान कर ली गई है। शराब बनाने वाले इसमें शामिल अन्य सदस्यों को चिन्हित कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया जा चुका है। टीम लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। एसपी ने कहा कि पूरे मामले पर प्रशासन काफी गंभीर है।

अन्य दोषी अफसरों पर भी होगी कार्रवाई

एसपी ने बताया कि शराब से मौत मामले में नगर थानाध्यक्ष टीएन तिवारी, उत्पाद दारोगा नागेंद्र कुमार और चौकीदार विकास मिश्रा को निलंबित किया जा चुका है। अभी जांच चल रही है। मामले में जिनकी भी लापरवाही सामने आएगी, उनपर कार्रवाई की जाएगी। लापरवाह पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। एसपी ने कहा कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इसरी गांव में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले को भी गंभीरता से लिया गया है।

छह दिनों में 130 लोगों की हुई गिरफ्तारी

एसपी ने बताया कि 31 मार्च से लगातार शराब धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अबतक जिले में 200 स्थानों पर छापेमारी कराई गई है। इसके आलोक में 23 प्राथमिकी दर्ज कर 130 कारोबारियों को जेल भेजा गया है। 1443 लीटर शराब की बरामदगी हुई है। वहीं, 99 वाहनों को जब्त किया गया है। प्रेस वार्ता में जिला स्थापना शाखा पदाधिकारी संतोष झा, सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार मोहन, मद्य निषेध अधीक्षक अनिल कुमार आजाद, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी