भभुआ में बड़ी वारदात, युवक ने गर्भवती पत्नी व दो बच्चों की फरसा से काटकर की हत्या

भभुआ थाना क्षेत्र के डीहरा पंचायत के सोनडीहरा गांव में देर रात पत्‍नी से झगड़े के बाद एक युवक ने धारदार हथियार से अपने ही परिवार के चार सदस्य की गर्दन काट हत्या कर दी। मरनेवालों में गर्भस्‍थ शिशु के साथ पत्‍नीएक पुत्र व एक पुत्री शामिल हैं।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 08:34 AM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 01:00 PM (IST)
भभुआ में बड़ी वारदात, युवक ने गर्भवती पत्नी व दो बच्चों की फरसा से काटकर की हत्या
युवक ने अपने ही पूरे परिवार को मौत के घाट उतारा, सांकेतिक तस्‍वीर।

भभुआ (कैमूर), जागरण संवाददाता। भभुआ थाना क्षेत्र के सोनडीहरा गांव में मंगलवार की रात पति ने अपनी गर्भवती पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री की फरसा से काटकर  हत्या कर दी। हत्या के बाद तीनों के शव को पति फेंकने की फिराक में था। लेकिन इस दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया। मृतका मोती देवी 25 वर्ष पति लाल बाबू साह व पुत्र शिवम उर्फ लड्डू ढाई वर्ष व पुत्री खुशी कुमारी चार वर्ष है। मृतका गर्भवती थी। लगभग ढाई महीना बाद उसे प्रसव होना था। जबकि हत्या करने वाला आरोपी पति दामोदर साह का पुत्र लाल बाबू साह 27 वर्ष बताया जाता है। आरोपी पति मोपेड से फेरी करता था।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की रात दस से 12 बजे के बीच की बताई जाती है। घटना को अंजाम देकर पति लालबाबू अपनी पत्नी व दो बच्चों के शव को घर के दलान में रख कर बिना कपड़ा पहने गांव में घूम रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। इसके पूर्व वह घर में हत्या करने के बाद शव को बाहर निकाल कर पूरे घर को पानी से धो चुका था और शव को जूट के बोरा में बांधकर रखा था। ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त किया कि वह गांव में घूम कर यह देख रहा था कि कोई है या नहीं। सुनसान पाकर वह शव को फेंक कर भागने की फिराक में था। लेकिन इसी दौरान उसके घर के बगल की एक महिला ने उसे देख लिया। उसे देखकर महिला डर गई और चिल्लाई। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका पति बाहर निकला और लाल बाबू साह को डांट फटकार कर घर भेजा और पीछे पीछे जाकर उसके पत्नी के बारे में पूछा तो उसने कुछ जवाब नहीं दिया। तब तक उसकी नजर दलान  में रखे तीन शव पर पड़ी। तब उसने हल्ला किया। तब तक ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और ग्रामीणों ने आरोपी पति को पकड़ लिया। घटना की सूचना पर सुबह लगभग पांच बजे पहुंची पुलिस ने पति को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त फरसा को भी बरामद कर लिया।

घटना के समय सिर्फ घर में मौजूद था लाल बाबू का परिवार

सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने आए आरोपी पति के पिता दामोदर साह ने बताया कि घटना के समय वह और उनकी पत्नी घर पर नहीं थे। उनकी पत्नी कुछ दिनों से अपनी सबसे छोटी पुत्री पटखवलियां गांव में ब्याही व वर्तमान में बनारस में रह रही पूनम के यहां है। वह स्वयं भी मंगलवार को छोटी पुत्री के यहां राशन पहुंचाने बनारस गए थे। मंगलवार की रात उनके यहां फोन से जानकारी दी गई कि इस तरह की घटना हुई है। तब वह बुधवार की भोर में पहुंचे। घटना के समय सिर्फ घर में लालबाबू, उसकी पत्नी मोती देवी, उसका पुत्र शिवम व पुत्री खुशी कुमारी ही थे।

एक माह पूर्व लालबाबू की हुई थी झाड़-फूंक

लाल बाबू के पिता दामोदर साह व पत्नी मोती देवी के पिता रामगढ़ के जल्दहां गांव निवासी सुरेंद्र साह ने बताया कि भूत प्रेत का मामला था। एक माह पूर्व उत्तर प्रदेश के जिवपुर गांव निवासी झाड़-फूंक करने वाले परशुराम नामक व्यक्ति से झाड़-फूंक कराई गई थी। इस बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। हालांकि लालबाबू ने अपनी पत्नी व दोनों बच्चों की हत्या भूत प्रेत को लेकर ही की है इस बात को न उसके पिता ने स्वीकार किया और ना ही उसके ससुर ने। लेकिन मोती देवी के पिता ने यह बताया कि विवाद के बारे में उन्हें जानकारी थी। इसको लेकर उन्होंने लालबाबू के पिता दामोदर साह से पूर्व में बातचीत कर लाल बाबू को समझाने की बात कही थी। लेकिन दामोदर साह द्वारा समझाने की बजाय जो मन हो वह करने की बात कह बात को टाल दिया गया। सुरेंद्र साह ने दहेज में कुछ मांग करने की बात नहीं कही इसलिए यह हत्या पति पत्नी के बीच आपसी विवाद का ही  माना जा रहा है।  

एसडीपीओ ने की जांच 

सोनडीहरा गांव में हुई घटना के बाद सूचना पर एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने भी पहुंच कर मामले की जांच की। इसके पूर्व भभुआ थानाध्यक्ष रामानंद मंडल ने पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और घटना की पूरी जानकारी ली। घटना की सूचना मिलने के बाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह, भभुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक भरत बिंद, समाजसेवी बिरजू सिंह पटेल सहित कई लोग भी गांव पहुंच गए।

chat bot
आपका साथी