भभुआ: कोविड टीकाकरण को लेकर युवाओं में अब दिख रहा उत्साह, वैक्‍सीनेशन की रफ्तार बढ़ी

शुरुआती हिचकिचाहट के बाद अब टीकाकरण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है। जिले में नौ मई से शुरू होने वाले टीकाकरण में 18 वर्ष व उससे ऊपर के 66040 युवाओें का प्रथम डोज का टीका लगाया गया है। जबकि एक युवा को दूसरी डोज भी लगी है।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Sat, 26 Jun 2021 08:05 AM (IST) Updated:Sat, 26 Jun 2021 08:05 AM (IST)
भभुआ: कोविड टीकाकरण को लेकर युवाओं में अब दिख रहा उत्साह, वैक्‍सीनेशन की रफ्तार बढ़ी
भभुआ में युवाओं ने कोविड टीकाकरण को ले दिखाया उत्‍साह, सांकेतिक तस्‍वीर।

भभुआ, जागरण संवाददाता। जिले में कोरोना महामारी से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम की पूर्व की अपेक्षा रफ्तार बढती नजर आ रही है। इसमें युवाओं का उत्साह काफी अधिक देखने को मिल रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर बीते 16 जून को चले विशेष टीकाकरण कार्यक्रम में एक दिन में 13 हजार लोगों का टीकाकरण होने से लोगों में जागरूकता बढ गई है। 25 जून तक जिले के सभी आयुवर्ग के 221306 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

किस संवर्ग में कितनों का हुआ टीकाकरण-

जिले में संवर्ग व आयुवर्ग के हिसाब से हो चुके टीकाकरण के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो अब तक हेल्थ केयर वर्करों में से 7131 को प्रथम व 5235 को दूसरे डोज का टीका लगाया जा चुका है। इसी प्रकार फ्रंटलाइन वर्करों में से 6667 को प्रथम व 3124 लोगों को दूसरे डोज का टीका लग गया है। जिले में नौ मई से शुरू होने वाले टीकाकरण में 18 वर्ष व उससे ऊपर के 66040 युवाओें का प्रथम डोज का टीका लगाया गया है। जबकि एक युवा को दूसरी डोज भी लगी है। वहीं दूसरी तरफ 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 53265 लोगों को प्रथम तथा 9168 लोगों को दूसरे डोज की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इस टीकाकरण कार्यक्रम में 60 प्लस अर्थात वृद्ध वर्ग में जिले 58972 लोगों ने प्रथम डोज व 11701 लोगों ने दूसरे डोज की वैक्सीन लगवा ली है। इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर. के. चौधरी ने बताया कि टीकाकरण के प्रति अब लोग जागरूक नजर आ रहे है। जिले में नियमित टीकाकरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

प्रखंडवार टीकाकारण की स्थिति -

अधौरा - 4023

भभुआ - 40822

भगवानपुर- 13333

चैनपुर- 18583

चांद-  19780

दुर्गावती - 18211

कुदरा -26169

मोहनियां - 27422

नुआंव - 15944

रामगढ़ - 20256

रामपुर - 12217

chat bot
आपका साथी