बैंकाक-गया के बीच थाई एयर एशिया के विमान ने भरी उड़ान

बोधगया । पर्यटन मौसम के दौरान सोमवार से थाई एयर एशिया ने अपनी विमान सेवा शुरू की। बैंका-

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Dec 2018 02:25 AM (IST) Updated:Tue, 04 Dec 2018 02:25 AM (IST)
बैंकाक-गया के बीच थाई एयर एशिया के विमान ने भरी उड़ान
बैंकाक-गया के बीच थाई एयर एशिया के विमान ने भरी उड़ान

बोधगया । पर्यटन मौसम के दौरान सोमवार से थाई एयर एशिया ने अपनी विमान सेवा शुरू की। बैंका-गया-बैंकाक के बीच उड़ान भरने वाले इस विमान को रनवे पर दोनों छोर से पानी की वर्षा कर वाटर सैल्यूट दिया गया।

प्रमंडलीय आयुक्त टीएन विंदेश्वरी ने एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में विमान के शुभारंभ समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक दिलीप कुमार, बीटीएमसी सचिव एन दोरजे, सदस्य डॉ. अरविन्द सिंह, एयरवेज के महाप्रबंधक सुरेश नायर सहित अन्य बौद्ध भिक्षु उपस्थित थे। निदेशक ने बताया कि यह विमान सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को बैंकाक-गया-बैंकाक के बीच अगले वर्ष मार्च तक उड़ान भरेगा। विमान पहले दिन 150 यात्रियों को लेकर निर्धारित समय पर रनवे पर उतरा। विमान से आए यात्रियों की बौद्ध भिक्षुओं ने खादा भेंट कर आगवानी की, जबकि इस विमान से 17 यात्री बैंकाक के लिए रवाना हुए। बैंकाक-गया के बीच इसके पहले थाई स्माइल एयरवेज का विमान उड़ान भर रहा है।

chat bot
आपका साथी