थानेदार साहब, सतर्क हो जाइए, आपके क्षेत्र में शराब बनती पकड़ी गई तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार

नागरिक सुविधाओं के प्रति अधिकारियों को और सजग होना पड़ेगा। जनता के काम में विलंब करने वालों की अब खैर नहीं। हर सप्‍ताह जनता दरबार भी लगाना होगा। ये बातें डीएम और एसपी ने अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहीं।

By Edited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 07:34 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 08:12 AM (IST)
थानेदार साहब, सतर्क हो जाइए, आपके क्षेत्र में शराब बनती पकड़ी गई तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार
वीसी करते डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी सुधीर पोरिका। जागरण

जेएनएन, औरंगाबाद। जनता के कार्यों का ससमय निष्‍पादन होना चाहिए। काम में विलंब होने पर लोग राज्‍य से जिला स्‍तर तक शिकायत कर सकते हैं। उसपर कार्रवाई की जाएगी। ये बातें डीएम सौरभ जोरवाल ने सोमवार की शाम वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग में कही। वीसी में एसपी समेत बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष शामिल हुए। बताया गया कि मुख्‍यमंत्री ग्राम परिवहन योजना और मनरेगा में औरंगाबाद का स्‍थान राज्‍य में पहला है। 

बैठक का मुख्य एजेंडा प्रखंड, अंचल एवं थाना स्तर पर नागरिक सुविधाओं में सुधार लाना एवं सभी सरकारी योजनाओं की सतत निगरानी था। बैठक में डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि बस स्टॉप निर्माण एवं मुख्य मंत्री ग्राम परिवहन योजना में औरंगाबाद का राज्‍य में प्रथम स्थान है। उन्होंने बताया अभी तक कुल नौ नए बस स्टॉप का निर्माण कराया जा चुका है। उन्होंने सभी बीडीओ को कहा कि इससे संबंधित राशि की निकासी कर लें।

डीडीसी ने बताया कि मनरेगा में आज की रैंकिंग में औरंगाबाद प्रथम है। अब हमें आगे बढ़कर सभी योजनाओं का गुणवत्ता पूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करवाना है। साथ ही गुणवत्ता के लिए नियमित निरीक्षण जरूरी है। इसके तहत जिला स्तर के पदाधिकारी प्रत्येक सप्ताह क्षेत्र भ्रमण करेंगे। एसपी ने कहा कि मास्क चेकिंग को सख्ती से लागू करें। वाहन जांच में गति लाना सुनिश्चित करें।

शराब पकड़ी गई तो थानेदार पर होगी कार्रवाई- एसपी ने सभी थाना प्रभारी को औरंगाबाद में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया। कहा की इसके लिए जिला स्तर से टीम बनाकर अब छापेमारी की जाएगी। यदि किसी थाना क्षेत्र शराब बनती हुई पाई गई तो संबंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि क्षेत्रीय कार्यालयों में पदाधिकारी को जनता के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए। इसके लिए आवश्यक है कि सप्ताह के तीन दिन सभी पदाधिकारी जनता के लिए कार्यालय में उपलब्ध रहें। मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सप्ताह के तीन दिन कार्यालय में उपस्थित रहें। इसके लिए सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया है। इस दिन कोई भी व्यक्ति थाना प्रभारी से लेकर एसपी कार्यालय में आ सकता है। इसके अलावा सभी थाना में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन निश्चित रूप से करना है। इसकी समीक्षा जिला स्तर पर पाक्षिक रूप से की जाएगी। साथ ही लोक शिकायत निवारण की सुनवाई में जो भी थाना प्रभारी अनुपस्थित रहेंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

काम में विलंब पर कार्रवाई करेगा उड़नदस्‍ता दल- डीएम ने कहा कि नियमित तौर पर जनता दरबार लगाया जाना है जहां सभी नागरिक सेवाओं जैसे जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, परिमार्जन, मापी, म्यूटेशन इत्यादि का निष्पादन समय से होना चाहिए। इसकी निगरानी के लिए जिला स्तर पर उड़नदस्ता दल बनाया जाएगा। वे विलंब की जानकारी मिलने पर कार्रवाई करेंगे। साथ ही एक निगरानी समिति का भी गठन किया जाएगा जो विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण करेगी। राज्य स्तर पर निगरानी के लिए दूरभाष संख्या 0612- 2215344 एवं मोबाइल संख्या 7765953261 राज्य सरकार ने जारी किया है। इसपर आम जनता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसी प्रकार जिला स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित है।

तीन दिन क्षेत्र भ्रमण करेंगे जिलास्‍तरीय पदाधिकारी- डीएम ने कहा कि तीन दिन बुधवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण करेंगे। जिसमें वे जनता से प्राप्त शिकायत के आधार पर तथा औचक रूप से विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं गुणवत्ता की जांच करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्हें निर्देश दिया गया है अपने कनीय कर्मियों की भी नियमित समीक्षा करें एवं प्रत्येक लापरवाही पर अनुशासनिक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त सप्ताह में एक दिन प्रखंड के जिला स्तरीय प्रभारी पदाधिकारी पूरे दिन प्रखंड में ही कैम्प करेंगे एवं कार्यालय का सम्पूर्ण निरीक्षण करेंगे। यह कार्य इस बुधवार से ही प्रारंभ हो जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, एसडीएम सदर प्रदीप कुमार, एसडीपीओ सदर अनूप कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, शैलेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी