चमकी बुखार के चार और बच्चे भर्ती, अब तक नौ की हुई मौत

शुक्रवार को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में चमकी बुखार के चार।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 10:42 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 10:42 PM (IST)
चमकी बुखार के चार और बच्चे  भर्ती, अब तक नौ की हुई मौत
चमकी बुखार के चार और बच्चे भर्ती, अब तक नौ की हुई मौत

गया। शुक्रवार को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में चमकी बुखार के चार और बच्चे भर्ती किए गए। वहीं, गुरुवार की देर रात औरंगाबाद के गोह निवासी कुंदन की मौत हो गई। इस तरह अब तक मरने वाले बच्चों की कुल संख्या नौ हो गई। 21 बच्चे अभी यहां इलाजरत है। जबकि तीन बच्चे स्वस्थ होकर घर लौट गए। वहीं चार बच्चों को परिजन अन्यत्र इलाज के लिए गए।

बारिश शुरू होते ही मगध क्षेत्र में एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम(एईएस) व जापानी इंसेफ्लाइटिसजेई) ने पांव पसार लिया। अधीक्षक डॉ. विजय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि इलाज के दौरान अब तक नौ बच्चों की मौत हो कुकी है। इसमें एक बच्चा झारखंड का है। सात बच्चों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है। अभी रिपोर्ट नहीं आई है। वहीं, गया जिले के फतेहपुर निवासी कारू मांझी के पुत्र शिव कुमार की मौत में जेई पॉजिटिव मिला। बच्चों के इलाज के लिए बाहर के डॉक्टरों के अलावे अस्पताल के डॉक्टर तथा स्वास्थ्यकर्मियों को तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई। फिलहाल इमरजेंसी के नए भवन के आइसीयू वार्ड में नए मरीजों का इलाज चल रहा है।

chat bot
आपका साथी