महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के बाद बिहार के गया में नक्सलियों का तांडव, फूंकी जेसीबी मशीन

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के बाद नक्सलियों ने एक बार फिर बिहार के गया में भी तांडव मचाया है। नक्सलियों ने बुधवार की रात चार जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Thu, 02 May 2019 08:28 AM (IST) Updated:Thu, 02 May 2019 11:53 PM (IST)
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के बाद बिहार के गया में नक्सलियों का तांडव, फूंकी जेसीबी मशीन
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के बाद बिहार के गया में नक्सलियों का तांडव, फूंकी जेसीबी मशीन

गया, जेएनएन। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने कहर बरपाने के बाद बिहार के गया में भी तांडव मचाया है। जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में भोक्ताडीह और जयगीर के बीच में सड़क निर्माण में लगे चार जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद लोगों में दहशत है। हालांकि घटना में अबतक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात करीब 30 की संख्या में आए नक्सलियों ने सड़क किनारे खड़े तीन जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। इस दौरान सभी नक्सली जिंदाबाद का नारा लगाते रहे और घटना को अंजाम देने के बाद चले गए।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के बीच भय का माहौल है। ऐसी आशंका है कि लेवी की मांग को लेकर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

बता दें कि बाराचट्टी थाना क्षेत्र का यह इलाका पूरी तरह से नक्सल प्रभावित क्षेत्र है और इससे पहले भी नक्सलियों ने यहां कई वारदातों को अंजाम दिया है। यहां जब भी कोई सड़क निर्माण या अन्य विकास का काम होता है तो नक्सली संगठन लेवी की डिमांड करते हैं।नक्सली डिमांड पूरा नहीं होने पर इस तरह की कार्रवाई को अंजाम देते रहे हैं।

chat bot
आपका साथी