औरंगाबाद में जीटी रोड पर दुर्घटना, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चाचा की मौत, भतीजा घायल

औरंगाबाद में जीटी रोड पर रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्‍थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पार करते समय वे किसी गाड़ी की चपेट में आ गए।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 04:47 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 04:47 PM (IST)
औरंगाबाद में जीटी रोड पर दुर्घटना, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चाचा की मौत, भतीजा घायल
सदर अस्‍पताल में स्‍वजनों से जानकारी लेती पुलिस। जागरण

मदनपुर (औरंगाबाद), संवाद सूत्र। मदनपुर प्रखंड के घटराईन मोड़ के पास रविवार को जीटी रोड पर हुई दुर्घटना में 60 वर्षीय श्याम कुमार ठाकुर उर्फ भगलू की मौत हो गई। घटना के समय साथ रहा भतीजा संजय ठाकुर भी घायल हो गया। मृतक घटराईन गांव के निवासी थे। पुलिस ने सदर अस्‍पताल में पोस्‍टमार्टम के बाद शव स्‍वजन को सौंप दिया। संजय ठाकुर का इलाज कराया जा रहा है।

जीटी रोड पार करते समय आए वाहन की चपेट में

घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्याम ठाकुर एवं संजय ठाकुर किसी काम से घर से मदनपुर जाने के लिए जीटी रोड पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में आया कोई वाहन दोनों को रौंदता चला गया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों व स्‍थानीय लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद दोनों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल श्याम कुमार ठाकुर को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्‍पताल में इलाज के दौरान श्‍याम ठाकुर ने दम तोड़ दिया। संजय ठाकुर का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है।  हादसे के बाद से स्जनों का रो-रोकर बुरा हाल हो  गया  है। गांव में भी मातम पसर गया है।

जीटी रोड पार करते समय सावधानी जरूरी

गौरतलब है कि जीटी रोड पर दुर्घटना कोई नई बात नहीं है। अधिकांश जगहों पर वाहन चालकों की लापरवाही सामने आती है। तो कहीं-कहीं राहगीरों की गलती भी हादसे का कारण बनती है। लोगों का कहना है कि जीटी रोड अत्‍यधिक व्‍यस्‍त सड़क है। इसपर तेज रफ्तार में गाड़‍ियां चलती रहती हैं। इसमें अचानक कोई सामने आ जाए तो उसमें वाहन चालक क्‍या कर पाएगा। लोगों को स्‍वयं ही सावधानी बरतनी होगी। हड़बड़ी करना कहीं से उचित नहीं होता।

chat bot
आपका साथी