35 वर्ष बाद सौ वर्षीया महिला ने अपने गांव के बूथ पर किया मतदान

गया । प्रखंड के धनगाई मतदान केंद्र संख्या 281 पर 35 वर्ष बाद मतदाताओं ने अपने मतदान केंद्र पर वोट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 02:47 AM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 06:19 AM (IST)
35 वर्ष बाद सौ वर्षीया महिला ने  अपने गांव के बूथ पर किया मतदान
35 वर्ष बाद सौ वर्षीया महिला ने अपने गांव के बूथ पर किया मतदान

गया । प्रखंड के धनगाई मतदान केंद्र संख्या 281 पर 35 वर्ष बाद मतदाताओं ने अपने मतदान केंद्र पर वोट दिया है। इस बात से मतदाता काफी उत्साहित थे। दूसरे जगह पर मतदान केंद्र होने कारण गाव की सबसे सौ वर्षीया खेदनी देवी भी वोट देने में पीछे नही रही। खेदनी देवी कहती हैं कि आज जब जानकारी हुई कि गाव में फिर से वोट पड़ेगा तो पौत्र रंजीत को वोट डालने के लिए ले जाने को कहा। यह मौका 35 वर्ष बाद मिला है। खेदनी बताती हैं कि जब से दूसरे गाव में बूथ चला गया था। जबतक चल सकते थे। तब तक वोट डालते रहे। जब शरीर कमजोर पड़ गया तो वोट देने के लिए जाना छोड दिए। कहा अब तो मरने का समय आ ही गया है। गाव में ही वोट देने का जब मौका मिला तो वोट डालने आ गई। इस गाव की बहू बेबी देवी बताती है कि यह पहला मौका है कि सुसराल के अपने गाव मे वोट की।

बता दें कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के गढ़ माने जाने वाले इस मतदान केंद्र को सुरक्षा के लिहाज से दूसरे गाव में केंद्र को स्थानांतरित कर दिया जाता था। धनगाई थाना खुल जाने के बाद इस इलाके के सभी मतदान केन्द्र अपने अपने तय जगह पर ही आ गए।

chat bot
आपका साथी