स्टेट डेस्क के ध्यानार्थ..फल्गु में तर्पण के साथ पिंडदान शुरु

जागरण संवाददाता, गया : पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए सोमवार को पिंडदानियों ने फल्गु नदी में तर्पण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 08:25 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 08:25 PM (IST)
स्टेट डेस्क के ध्यानार्थ..फल्गु में तर्पण के साथ पिंडदान शुरु
स्टेट डेस्क के ध्यानार्थ..फल्गु में तर्पण के साथ पिंडदान शुरु

जागरण संवाददाता, गया : पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए सोमवार को पिंडदानियों ने फल्गु नदी में तर्पण कर कर्मकांड किया। पितृपक्ष महासंगम के पहले दिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पिंडदानी नदी किनारे कड़ी धूप में बैठक कर श्राद्धकर्म करते रहे। मंगलवार को प्रेतशिला, ब्रह्माकुंड, रामशिला, रामकुंड और कागबलि में श्रद्धालु पिंडदान करेंगे।

सुबह से ही पिंडदानी देवघाट पर पहुंचने लगे। फल्गु के जल में स्नान कर करने के बाद श्राद्धकर्म में जुट गए। पिंडदानी जौ का आटा, दूध, काला तिल, फूल, कुश आदि सामग्री से पिंडदान कर रहे थे। पिंडदानी कुश या फिर कपड़े से बने आसान पर बैठक कर कर्मकांड करते रहे। पुरोहितों ने उन्हें वैदिक मंत्रों का उच्चारण कराया। इस दौरान पिंडदानी अपने पूर्वजों के फोटो को सामने रख उनके नाम के उच्चारण करते रहे। देवघाट सबसे प्राचीन घाटों में से एक है। यह मोक्षदायणी फल्गु के तट पर स्थित है। यहां पर पिंडदानी सबसे पहले फल्गु के जल में भगवान भास्कर अ‌र्घ्य देते हैं और फिर कर्मकांड की विधि प्रारंभ करते हैं। पूरे पितृपक्ष में सबसे अधिक भीड़ देवघाट पर होती है।

chat bot
आपका साथी