राष्ट्रीय पोषक माह को अभियान के रूप में चलाएं

संवाद सूत्र, बेलागंज : राष्ट्रीय पोषक माह के तहत प्रखंड कार्यालय स्थित ट्रायसम भवन में गुरुवार को बा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:42 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 11:42 PM (IST)
राष्ट्रीय पोषक माह को अभियान के रूप में चलाएं
राष्ट्रीय पोषक माह को अभियान के रूप में चलाएं

संवाद सूत्र, बेलागंज : राष्ट्रीय पोषक माह के तहत प्रखंड कार्यालय स्थित ट्रायसम भवन में गुरुवार को बाल विकास परियोजना से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक हुई। इसमें बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं ने भाग लिया। बैठक में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष प्रकाश डाला गया।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आहूत बैठक में उपस्थित आगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं को संबोधित करते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कविता रानी ने कहा कि राष्ट्रीय पोषक माह को एक अभियान के रूप में लेकर गर्भवती महिलाओं एवं दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। वहीं, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिन्हा ने कहा कि आगनबाड़ी के कर्मचारियों के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वीएचएसएनडी दिवस को प्रभावित ढंग से आयोजित करें। ताकि जागरूकता के अभाव में कुपोषित हो रहे गर्भवती महिलाएं व बच्चों को कुपोषन के शिकार होने से बचाया जा सके और कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें जागरूक किया जा सके। एसडीओ सिन्हा ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने लिए अभिभावकों को अभियान का हिस्सा बनाना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए खुले में शौच से मुक्त अभियान के तहत हर घर में शौचालय निर्माण के लिए लोगों को जागरूक करें। बैठक को सीडीपीओ कविता रानी, बीडीओ बबलु कुमार, बीएओ मदन मोहन प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह, एमओ प्रभात कुमार, महिला पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी, हेमन्ती कुमारी व अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। बैठक के बाद पोषक प्रदर्शनी लगाया गया। उसके माध्यम से कुपोषन से बचने के लिए सही पोषक पदार्थो का उपयोग दर्शाया गया।

chat bot
आपका साथी