संगठन का विस्तार पंचायत स्तर तक करने का निर्णय

जागरण संवाददाता, गया: जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक जिलाध्यक्ष विनोद कुमार की अध्यक्षता में गुरुवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:42 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 11:42 PM (IST)
संगठन का विस्तार पंचायत स्तर तक करने का निर्णय
संगठन का विस्तार पंचायत स्तर तक करने का निर्णय

जागरण संवाददाता, गया: जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक जिलाध्यक्ष विनोद कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को गांधी मंडप में हुई। इसमें ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करने व नीतीश सरकार के कल्याणकारी योजनाएं की लाभ दिलाने के लिए संगठन का विस्तार करने का निर्णय लिया गया। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पंचायत स्तर पर बैठक करें। संगठन को पंचायत स्तर पर विस्तार करने का निर्णय लिया गया। साथ ही सरकार की नीति और निर्णय से अवगत कराना कार्यकत्र्ताओं की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

इस मौके पर इंद्र ठाकुर, संजय कुमार, मो.इमरान अंसारी, सुरेश ठाकुर, रणविजय ठाकुर, कैलाश चंद्रवंशी, सुरेंद्र नाथ वर्मा, मो.शमीम अंसारी, शंभू शर्मा, रामनंदन शर्मा, मिथिलेश कुमार, जितेंद्र कुमार रवि, सुरेंद्र कुमार चंद्रवंशी, विष्णुदेव प्रजापति, रामविलास शर्मा एवं कृष्णा प्रजापति आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी