गिरफ्तार नक्सली को जिम्मेनामा बनाकर छोड़ा गया

संवाद सूत्र, परैया : थाना क्षेत्र के कष्ठुआ मुबारकपुर गाव से विभिन्न मामलों में संलिप्त नक्सली को बु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:42 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 11:42 PM (IST)
गिरफ्तार नक्सली को जिम्मेनामा बनाकर छोड़ा गया
गिरफ्तार नक्सली को जिम्मेनामा बनाकर छोड़ा गया

संवाद सूत्र, परैया : थाना क्षेत्र के कष्ठुआ मुबारकपुर गाव से विभिन्न मामलों में संलिप्त नक्सली को बुधवार रात एक बजे एसएसबी की टीम के साथ परैया थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष नें बताया कि उसकी पहचान सुखेंद्र यादव उर्फ सुरेंद्र जी से हुई है। पुलिस को उसके घर में होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद एसएसबी कमाडेंट सुमम कुमार व जवानों के साथ गाव में छापेमारी की गई, जिसमें सफ लता मिली। गिरफ्तार नक्सली ने वर्ष 2010 में रफीगंज में रेलवे ट्रैक उड़ाया था, जिस पर दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस आ रही थी। इसको लेकर रेल थाना में मामला दर्ज है। अभियुक्त को इस मामले में नामजद किया गया था। वहीं, गिरफ्तारी के बाद गुरुवार की शाम उसे छोड़ दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त द्वारा मामले में पहले ही जमानत ले लिया गया था। उसके द्वारा रिकॉल थाने में जमा नही किया गया। जबकि रेल थाने के मामले को लेकर न्यायालय से उसके खिलाफ कुर्की का आदेश था। रेल डीएसपी के निर्देश पर जिम्मेनामा बनाकर अभियुक्त को छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी