आहर में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

बड़े भाई को बचाने में छोटा भी डूब गया, गांव में मातम, आहर में नहाने गए थे दोनों भाई संवाद सूत्र, ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:42 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 11:42 PM (IST)
आहर में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत
आहर में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

बड़े भाई को बचाने में छोटा भी डूब गया, गांव में मातम, आहर में नहाने गए थे दोनों भाई

संवाद सूत्र, टनकुप्पा : गजाधरपुर पंचायत के बैहरा गाव में गुरुवार को तीन बजे दिन में दो सहोदर भाइयों की मौत आहर में डूबने से हो गई। बैहरा निवासी अशोक यादव का पुत्र दीपू कुमार (12 वर्ष) और सनोज कुमार (8 वर्ष) नहाने के लिए गांव के बड़की आहर में गया था, जहां यह घटना हुई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस वहां पहुंची और इसकी जानकारी ली। इस संबंध में बताया गया कि दोनों भाई गाव के बड़की आहर गए थे, जहां नहाने के क्रम में डूबने लगे। बड़े भाई को डूबते देख छोटा भाई सनोज उसे बचाने गया, लेकिन वह भी गहरे पानी में डूब गया। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण भी पहुंच गए थे। उनलोगों ने दोनों बच्चों को निकाला और अस्पताल ले जाने लगे, पर मौत हो जाने के कारण महेर गाव से ही वापस लौट आए।

दोनों बच्चों का शव पहुंचते ही अशोक यादव के घर में कोहराम मच गया। मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी। इस घटना से पूरे गांव में मातम है। ग्रामीण और पुलिस प्रशासन के अधिकारी परिजनों को ढाढस बंधा रहे थे। राजद नेता गोल्डन यादव ने अंचलाधिकारी से मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी