घाटों व पिंडवेदियों के पास लगने लगा पंडाल

जागरण संवाददाता, गया : पितृपक्ष मेले के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पिंडवेदियों और घाटों पर पंडाल लग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 11:06 PM (IST)
घाटों व पिंडवेदियों के पास लगने लगा पंडाल
घाटों व पिंडवेदियों के पास लगने लगा पंडाल

जागरण संवाददाता, गया : पितृपक्ष मेले के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पिंडवेदियों और घाटों पर पंडाल लगाने का कार्य शुरू कर दिया। पंडाल पूरी तरह से वाटर प्रूफ बन रहा है। इसमें पिंडदानी आराम से बैठक कर्मकांड कर सकते हैं। पंडाल लगाने काम विष्णुपद मंदिर के पास, वैतरणी तालाब, रामसागर तालाब, सूर्यकुंड, रुक्मिणी तालाब, देवघाट, ब्रहृशत सरोवर, रामकुंड, सीताकुंड आदि स्थानों पर वाटर प्रूफ पंडाल लग रहे हैं।

पंडाल लगाने को लेकर उक्त स्थानों पर बांस-बल्ली खड़ा किया जा रहा है। उसके उपर में वाटर प्रूफ तिरपाल से ढकने का काम किया जाएगा। उसके बाद कपड़ा लगाए जाएगे। वहीं, मेले की सुरक्षा को लेकर शहर में एक पखवारे तक अस्थायी रूप से कई पुलिस कैंप स्थापित किए जाते हैं। इसमें पुलिस 24 घंटे तैनात रहते हैं। पुलिस कैंप के लिए भी मुख्यमार्ग पर शिविर बनाने काम चल रहा है। शिविर लगाने काम बाइपास, देवघाट, चांदचौरा मोड, नई सड़क, टिल्हा धर्मशाला, अक्षयवट, सिकड़ियां मोड़, डेल्हा, रामशिला मोड आदि स्थानों पर चल रहा है। साथ ही सड़क पर बने डिवाइडर पर रंगाई का काम चल रहा है।

विदित हो कि 23 सितंबर को पितृपक्ष मेला का शुभारंभ होगा। जिला और नगर निगम प्रशासन मेले की तैयारियों जोरशोर से जुटा है।

chat bot
आपका साथी