पंचायत समिति की बैठक में विकास कार्यो पर चर्चा

संवाद सहयोगी, टिकारी : प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। प्रखंड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 11:06 PM (IST)
पंचायत समिति की बैठक में विकास कार्यो पर चर्चा
पंचायत समिति की बैठक में विकास कार्यो पर चर्चा

संवाद सहयोगी, टिकारी : प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। प्रखंड प्रमुख सावित देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में पहली बार उपस्थित पीएचईडी विभाग के जेई से सदस्यों ने कई सवाल किए। उन्होंने क्षेत्र से गायब रहने और लोगों की समस्या नहीं सुनने का आरोप लगाया। सदस्यों ने उन जगहों पर चापाकल लगाने और मरम्मत कराने की सूची सौंपी जहां पेयजल की आज भी संकट है। इसके अलावा कई अन्य विकास कायरें और योजनाओं पर चर्चा के बाद तत्संबंधी कई निर्णय लिए गए। बैठक में कई विभागों के कुछ नए और पहली बार उपस्थित अधिकारियों सदन में परिचय प्राप्त किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार, पीओ शैलेन्द्र कुमार, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी नवल किशोर सिंह, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक मुन्ना कुमार, जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता नीतीश कुमार, जीविका परियोजना के अशोक कुमार, शाखा प्रबंधक रवि रंजन, पंसस सुनील कुमार, शम्भू कुमार, रामाशीष यादव, मुखिया आशुतोष कुमार मिश्र सहित कई लोग उपस्थित थे।

-----------

मुखिया संघ ने किया

बैठक का बहिष्कार

ग्राम पंचायत मूसी के मुखिया जितेन्द्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बैठक नियमानुकूल नहीं थी। सभी मुखिया बैठक के बहिष्कार में थे। योजना पारित करने के लिए सदस्यों की उपयुक्त संख्या नहीं थी। जनप्रतिनिधि के मान सम्मान एवं अधिकारों का घोर हनन किया गया है। मुखिया संघ द्वारा इस तरह की मनमानी पर वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी